Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASI टीम ने फिर किया संभल जामा मस्जिद का निरीक्षण, 2 घंटे तक की गहन जांच; कब शुरू होगा सफेदी का काम?

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 07:44 PM (IST)

    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद का एक बार फिर से निरीक्षण किया। टीम ने मस्जिद के अंदर और बाहर की स्थिति का जायजा लिया। उम्मीद है कि रविवार से मस्जिद में सफेदी का काम शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान टीम के साथ कुछ ठेकेदार भी शामिल थे ।

    Hero Image
    संभल की जामा मस्जिद - जागरण अर्काइव

    जागरण संवाददाता, संभल। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से शनिवार को तीन सदस्यीय टीम ने जामा मस्जिद का निरीक्षण किया। जहां टीम के साथ पुताई करने वाले ठेकेदार व अन्य लोग भी शामिल थे। नाप जोख के साथ गहनता से सारी चीजों को टीम ने देखा, जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि रविवार से सफेदी का कार्य शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायालय की ओर से जामा मस्जिद में सफेदी कराने के निर्देश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को दिए थे, जिस पर विभाग की टीम लगातार जामा मस्जिद का निरीक्षण और नाप जोख कर रही है। शनिवार को भी विभागीय तीन सदस्यीय टीम संभल प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में संभल पहुंची। यहां पर टीम के साथ कुछ ठेकेदार भी शामिल थे।

    करीब दो घंटे तक टीम ने की जांच

    करीब दो घंटे तक टीम के साथ आये ठेकेदारों ने जामा मस्जिद के अंदर व बाहर से स्थिति को देखा, जिससे सफेदी का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो जाए। इस बारे में जब टीम या ठेकेदार से जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा था तो वह कुछ भी बताने से इंकार कर देते थे।

    उनकी गतिविधियों से संभावना लगाई जा रही थी कि शायद रविवार से सफेदी का कार्य शुरू हो जाएगा। इस बारे में जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी सचिव मशहूद अली फारुखी एडवोकेट ने बताया कि एएसआई की टीम दोपहर करीब 11.30 बजे आयी थी। जहां पर उन्होंने लेबर व सफेदी के लिए सामग्री को लेकर चर्चा कर रहे थे।

    संभल जामा  मस्जिद का निरीक्षण करती एएसआइ की टीम। जागरण

    जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी अध्यक्ष का बयान

    कोर्ट की ओर से एक सप्ताह में सफेदी कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन छुट्टियों के कारण तीन दिन बीत गए और अब चार दिन शेष रह गए हैं। काम समय से पूरा हो सके, इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। ऐसे में रविवार से सफेदी का काम शुरू करा दिया जाएगा। यहां पर जो रंग पहले से होता चलाया आया है वही कराया जाएगा। उन्होंने रंग को लेकर जताई गई आपत्ति काे अनावश्यक बताया। -जफर अली, अध्यक्ष जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी संभल

    ये भी पढ़ें - 

    संभल पहुंची ASI की टीम, जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई के लिए किया सर्वे