Sambhal News: बच्चों के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
बनियाठेर के अकरौली गांव में बच्चों के विवाद में रूप कुमार की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पिता ने भूरे और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पत्नी ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। यह घटना 22 महीने पहले हुई शादी के बाद परिवार के लिए एक बड़ा दुख लेकर आई है।

संवाद सूत्र, बनियाठेर। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली में रविवार की रात बच्चों के बीच खेलते समय हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने घर में घुसकर पेट में चाकू से वार करके युवक को घायल कर दिया। मुरादाबाद में जाते समय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर दंपति सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपित पति पत्नी को पकड़ लिया और दोनों का चालान कर दिया।
बता दें कि रविवार की रात थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली निवासी रूप कुमार के परिवार और भूरे के बेटे के बीच मारपीट हो गई। लेकिन बाद में भूरे अपनी पत्नी और बेटे के साथ रूप कुमार के घर पहुंच गया और गली-गलौज करने लगा। रूप कुमार ने गाली-गलौच का विरोध किया तो तीनों ने उसके ऊपर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया।
शोर-शराबा सुनकर परिवार के लोग आ गए और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिवार के लोगों ने पुलिस की मदद से घायल अवस्था में रूप कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
परिवार के लोगों ने नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से देर रात मुरादाबाद जाने के दौरान रास्ते में रूप कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के पिता लल्लू सिंह की तहरीर पर भूरे, ओमवती , विशाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि मंगलवार को आरोपित भूरे व ओमवती को गिरफ्तार कर हत्या करने वाला हथियार बरामद कर लिया है। इसके साथ दोनों का चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
22 महीने में हो उजड़ गई सपना की दुनिया
चंदौसी: पति की मौत से बेहाल पत्नी सपना रो-रोकर बस एक ही बात कह रही है कि हत्यारों को मेरे और मासूम बेटे पर बिल्कुल दया नहीं की, इसलिए अब उसके पति के हत्यारों को भी फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उधर, बेटे की मौत से परेशान पिता लल्लू सिंह ने बताया कि उसने 23 नवंबर 2023 को तहसील गुन्नौर के गांव दबथरा निवासी सपना से शादी की थी और रूप कुमार का बेटा हुआ तो खुशियां दो गुनी हो गई। लेकिन ऐसा कभी न सोचा था कि मात्र 22 माह में ही सपना की दुनिया ही उजड़ जाएगी। इतना कहते ही रुप कुमार के दस माह के बेटे सत्यम को सीने लगाकर बिलख पड़े, उनके विलाप से सभी की आंखें भर आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।