Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने साढ़ू को प‍िलाई शराब फ‍िर काट दी नाक, पत्नी को लेकर चल रहा था व‍िवाद

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    संभल के नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अपने साढू की नाक काट दी। पारिवारिक विवाद के चलते अमानत नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ नदीम पर हमला किया। घायल नदीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    युवक ने साढू की काट दी नाक।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, संभल। नखासा थाना क्षेत्र के गांव में विवाद के बाद युवक ने साढू की नाक काट ली। जानकारी के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस ने घायल को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। पीड़ित ने साढू समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के गांव तुर्तीपुर इल्हा निवासी नदीम का अपने साढू अमानत से विवाद चल रहा है। नदीम ने बताया कि उसकी पत्नी का संबंध अमानत से है और इसी को लेकर दोनों में अक्सर विवाद के साथ परिवार में तनाव की स्थिति बनी रहती है।

    उसने बताया कि सोमवार देर रात को अमानत अपने दो अन्य दो साथियों के साथ उनके घर आया, जहां पर उसने पहले उन्हें शराब पिलाई। आरोप है कि इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जहां विवाद इतना बढ़ गया कि अमानत ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं अमानत ने किसी धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उसकी नाक कट गई और वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया।

    पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपित साथियों संग मौका पाते ही फरार हो गया। बाद में वह जैसे तैसे थाने पहुंचा और साढू समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी। इस पर पुलिस ने उसे उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं इस घटना के बाद गांव में खलबली मच गई।

    थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के साथ आरोपितों से भी पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन के बाद सदमे में आए किसान की मौत, बेटे ने लेखपाल के खि‍लाफ की कार्रवाई की मांग