ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान के समर्थन में WhatsApp पर लगाया स्टेटस, युवक गिरफ्तार
ऑपरेशन सिंदूर के विरुद्ध मुस्लिम युवक द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाए जाने का मामला सामने आया है। आरोपित युवक की पहचान रामपुर मन ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, इस्लामनगर। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के विरुद्ध मुस्लिम युवक द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाए जाने का मामला सामने आया है। आरोपित युवक की पहचान रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्र के गांव सहजवा निवाासी वसीम के रूप में हुई। उसके स्टेटस का पता चलने पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने इसे देशविरोधी हरकत बताते हुए रोष जताया। देशविरोधी पोस्ट के जरिये जनता में वैमनस्य की भावना उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के ग्राम सहजवा निवासी वसीम पुत्र इनाम ने वॉट्सऐप अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर के विरोध में पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगाया था। वसीम ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया।
यह नारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी समाचार चैनलों द्वारा बार-बार चलाया गया था। इस देशविरोधी हरकत को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिग्विजय त्यागी व जिला सहमंत्री आकाश चौधरी ने रोष जताया और पुलिस-प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मंगलवार को एसआइ संजय शर्मा की ओर से वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि देर शाम आरोपित वसीम को उसके गांव सहजवा से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही देशविरोधी क्रियाकलाप में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।