Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में छावनी की निगरानी के दौरान आर्मी का ड्रोन गायब, सेना और पुलिस अलर्ट

    Updated: Tue, 13 May 2025 03:31 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान की तनातनी को लेकर मेरठ में छावनी क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। शाम छह बजे निगरानी के दौरान छावनी क्षेत्र से ड्रेान का संपर्क टूट गया। उसके बाद ड्रोन का कोई पता नहीं चल सका। सेना के जवानों ने कई घंटे तलाश करने के बाद अफसरों को जानकारी दी। सीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स को ड्रोन ढूंढने में लगाया गया।

    Hero Image
    मेरठ में छावनी की निगरानी के दौरान सेना का ड्रोन गायब।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भारत और पाकिस्तान की तनातनी को लेकर छावनी क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। शाम छह बजे निगरानी के दौरान छावनी क्षेत्र से ड्रोन का संपर्क टूट गया। उसके बाद ड्रोन का कोई पता नहीं चल सका। सेना के जवानों ने कई घंटे तलाश करने के बाद अफसरों को जानकारी दी। तब पुलिस के शीर्ष अफसरों को सेना के अफसरों के अवगत कराया। उसके बाद सीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स को ड्रोन ढूंढने में लगाया गया। रात 12 बजे तक भी ड्रोन नहीं मिल पाया। उसके बाद रेलवे रोड थाने में ड्रोन के गायब होने पर गुमशुदगी दर्ज करा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो किमी की रेंज पार करने के बाद गायब हुआ ड्रोन

    सेना के जवान शाम के समय छह बजे ड्रोन उड़ाकर छावनी क्षेत्र की निगरानी कर रहे थे। उस समय ड्रोन रोहटा रोड की तरफ दौड़ रहा था। ड्रोन की रेंज दो किमी दूरी तक थी। बताया जाता है कि दो किमी दूरी पार करने के बाद ड्राेन का संपर्क टूट गया। उसके बाद से ड्रोन का कोई पता नहीं चल पाया। सेना के जवानों ने पुलिस को बताया कि ड्रोन रोहटा रोड की तरफ पहुंचने के बाद गायब हुआ है।

    बताया जाता है कि करीब दो से ढाई सौ फुट की ऊंचाई पर ड्रोन पहुंच गया था। सेना का जवान ड्रोन को रिमोट से कंट्रोल कर रहा था। अचानक ही ड्रोन का संपर्क टूट गया। तब सेना के अफसरों ने एसएसपी को जानकारी दी। उन्होंने सीओ कैंट संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल लगाकर ड्रोन की तलाश की। रात 12 बजे तक भी ड्रोन का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने रोहटा रोड से जुडे़ सभी घरों को भी खंगाल दिया। उसके बाद

    एचएमटी 622 ईएमआइ की तरफ से रेलवे रोड थाने में तहरीर देकर ड्रोन की गुमशुदगी दर्ज कराई। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि ड्रोन के गायब होने की गुमशुदगी रेलवे रोड थाने में दर्ज कर ली गई है। सेना के साथ मिलकर पुलिस की टीम ड्रोन को ढूंढ रही है।

    सैन्य अफसरों की जानकारी के बाद शासन ने मांगी रिपोर्ट

    ड्राेन के गायब होने के बाद सैन्य अफसरों ने इसकी सूचना एसएसपी डा. विपिन ताडा को दी। बताया जाता है कि ड्रोन गायब होने का मामला लखनऊ तक अवगत कराया गया है। शासन की और से एडीजी, डीआईजी और एसएसपी से मामले की जानकारी ली गई है। माना जा रहा है कि किसी ने ड्रोन को उड़ा तो नहीं लिया है। फिलहाल, सेना और पुलिस ने ड्रोन को ढूंढ़ना शुरू किया। रोहटा रोड पर ड्रोन के गायब होने का हल्ला मचा हुआ है। देर रात भी ड्रोन पुलिस बरामद नहीं कर पाई। बता दें कि 11 मई 2019 को भी सदर बाजार क्षेत्र से सेना का ड्रोन गायब हो गया था, जो आठ घंटे बाद मछेरान से मिल गया था। उस समय सेना के जवान ड्रोन की ट्रेनिंग कर रहे थे।