Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darul Uloom: दारुल उलूम में लिया बड़ा फैसला, अब युवतियों और महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक, फोटो शूट पर भी पाबंदी

    Updated: Sat, 18 May 2024 09:34 AM (IST)

    Darul Uloom दारुल उलूम नहीं जा सकेंगी महिलाएं फोटो शूट पर भी रोक लगा दी है। दारुल उलूम परिसर के ऐतिहासिक भवन प्रसिद्ध रशीद मस्जिद और लाइब्रेरी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग संस्था में आते हैं। इनमें महिलाएं युवतियां एवं बच्चे भी शामिल होते हैं। संस्था का कहना है कि शोर शराबे के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

    Hero Image
    Darul Uloom; दारुल उलूम नहीं जा सकेंगी महिलाएं, फोटो शूट पर भी रोक

    संवाद सहयोगी, जागरण. देवबंद। इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद ने संस्था में महिलाओं और युवतियों के प्रवेश पर पाबंदी वाले अपने पुराने आदेश को सख्ती से लागू कर दिया है।

    इसके लिए संस्था ने गेट कीपरों को आदेशित किया है कि वह महिलाओं को संस्था में प्रवेश नहीं करने दें और उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दें। वहीं, दारुल उलूम का यह फरमान इंटरनेट मीडिया पर बहस का मुद्दा बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारुल उलूम में कुछ साल पहले परिसर में चल रहे एक भवन के निर्माण के दौरान एक बड़ा पत्थर ऊपर से नीचे आ गिरा था। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन उस घटना के बाद से प्रबंधतंत्र ने संस्था में निर्माणाधीन स्थल, शैक्षिक कक्ष और मस्जिद रशीद समेत अन्य कई स्थलों पर महिलाओं और बच्चों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी थी।

    शिक्षण कार्य प्रभावित न हो, इसलिए लिया फैसला

    हालांकि अब फिर से संस्था में बाहरी लोगों का आना जाना बढ़ गया है। जिस कारण संस्था में अत्यधिक भीड़ बढ़ जाने से हो रहे शोर शराबे के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था। ये सब देखते हुए संस्था प्रबंधन ने गेट पर तैनात रहने वाले कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें निर्देशित किया है कि वह महिलाओं युवतियों और बच्चों को संस्था परिसर, शैक्षिक कक्षों, लाइब्रेरी, मेस और मस्जिद रशीद में नहीं आने दें और संस्था में किसी भी तरह की फोटोग्राफी न होने दी जाए।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari: तपती धूप में लड्डू गोपाल को बचाते दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त, वृंदावन में दिख रहा आस्था का अटूट बंधन

    फोटो शूट पर भी लगी रोक

    दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने बताया कि संस्था में कुछ स्थानों पर महिलाओं के आने जाने पर पहले से ही मनाही है। शोर शराबे से जहां बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है, वहीं फोटो शूट करने और फिर उनको फिल्मी गानों के साथ इंटरनेट मीडिया पर चलाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए ही अब उक्त निर्णय को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी का सबसे गर्म शहर रहा आगरा, लू के लिए यलो अलर्ट जारी, हीट स्ट्रोक का खतरा, ऐसे करें बचाव

    संस्था में रह रही महिलाओं पर नहीं कोई रोक

    दारुल उलूम के इस निर्णय के बाद इंटरनेट मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोगों ने सवाल करते हुए पूछा है कि संस्था में बहुत से शिक्षक अपने परिवारों के साथ परिसर में बने भवनों में रहते हैं, तो क्या उनके लिए भी यह पाबंदी लागू होगी? हालांकि प्रबंधतंत्र का कहना है कि संस्था में परिवार के साथ रहने वाली महिलाओं पर किसी तरह की रोक नहीं है।