Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गलियों में घूम रहे खूंखार कुत्ते

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 11:24 PM (IST)

    नगर की प्रत्येक गली मे चलता फिरता आतंक खुंखार कुत्तो के रूप मे घूम रहा है। कुत्तों के डर से बच्चो ने दुकानों से सामान लाना बंद कर दिया। अक्सर कुत्ते आ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    गलियों में घूम रहे खूंखार कुत्ते

    सहारनपुर जेएनएन। नगर की प्रत्येक गली में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिनके डर से बच्चों ने दुकानों से सामान लाना बंद कर दिया है। आलम यह है कि राहगीरों के हाथ में से सामान को छीन ले जाते हैं।

    नगर के मोहल्ला नागान, मोहल्ला किला, मोहल्ला डोडियान व गुहा में सबसे अधिक कुत्ते की संख्या है। कुत्ते के डर से महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रही हैं। दस दस कुत्ते का झुंड प्रत्येक गली में दिखाई देता है। नगरवासियों का कहना है कि कुत्तों की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिनसे कुत्तों के काटने का डर तो रहता ही है। संक्रामक बीमारियों के बढ़ने का भी भय बना रहता है। स्थानीय प्रशासन के पास कोई ठोस योजना नहीं होने के कारण कुत्ते की संख्या में वृद्धि हो रही है। नगरवासी मीदू, शमीम, शहजाद, रुकमेश, रमेश, इसम सिंह, नफीस, बिलाल ,सोनू, राजवीर, पप्पू ने कहा कि इससे पहले यह खूंखार कुत्ते किसी बड़ी घटना को अंजाम दें।

    अधिशासी अधिकारी एजाज अहमद का कहना है कि इस संबंध में शीघ्र ही उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर आवारा कुत्ते को संबंधित विभाग की मदद से पकड़ा जाएगा।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप