Saharanpur News: चीनी मिलों का पेराई सत्र कल से होगा शुरू, ये है जिले की मिलों के सत्र की तारीखें
जनपद में कल से शुरू हो जाएगा चीनी मिलों का सत्र। जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि किसान सहकारी चीनी मिल सरसावा एवं नानौता तथा देवबंद चीनी मिलें एक नवंबर से चालू हो जाएंगी। बजाज शुगर मिल गांगनौली 31 अक्टूबर को चलेगी। उत्तम शुगर मिल शेरमऊ एवं दया शुगर मिल गागलहेडी ने 6 नवंबर से सत्र शुरु करने की तिथि दी हुई है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। चीनी मिलों का पेराई सत्र 2023-24 को लेकर सभी चीनी मिलों ने अपनी तैयारी कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि इस सत्र में जनपद की सभी आठ चीनी मिलें अपनी क्षमता से गन्ने की पेराई करेंगी।
परंतु अभी तक सिर्फ सात चीनी मिलों के द्वारा ही सत्र शुरु करने की संभावित तिथि घोषित की गई है। इनमें भी सबसे पहले शाकुम्बरी शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज टोडरपुर इसी माह गुरुवार 26 अक्टूबर से अपना सत्र शुरु करने जा रही है।
आठ चीनी मिल हैं स्थापित
जनपद में यूं तो आठ चीनी मिल स्थापित हैं परंतु दो चीनी मिलें टोडरपुर और बीडवी पिछले 12 साल से बंद थी। इनमें टोडरपुर चीनी मिल ने पिछले सत्र में अपना ट्रायल किया था ताकि इस सत्र में वह अपनी पूरी क्षमता के साथ चल सके। इसके साथ ही मिल ने अपना सत्र शुरु करने की संभावित तिथि भी 26 अक्टूबर दी हुई है।
इसी क्रम में मिल के एमडी नंदकिशोर चुघ व डायरेक्टर संजय तापड़िया ने क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक की। मिल के जीएम सुरेश शर्मा ने मिल की ओर से किसानों की सभी समस्याओं के निवारण का पूर्णतया आश्वासन दिया।
जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि टोडरपुर चीनी मिल ने संभावित तिथि 26 अक्टूबर दी है, जबकि नवंबर के प्रथम सप्ताह में सभी चीनी मिलें अपना सत्र शुरु कर देंगी। बीड़वी चीनी मिल में मेंटीनेंस कार्य चल रहा है परंतु उसके द्वारा इस सत्र में मिल चलने को लेकर अभी तक भी संभावित तिथि नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Meerut News: स्कूल महानिदेशक के आदेश से मची खलबली, अब पोर्टल पर दर्ज होगी निलंबित शिक्षकों व कर्मचारियों की डिटेल
चीनी मिलों द्वारा सत्र शुरू करने की दी गई संभावित थी
- सरसासा
-- -- एक नवंबर - नानौता
-- -- एक नवंबर - बजाज
-- -- 31 अक्टूबर - देवबंद
-- -- एक नवंबर - टोडरपुर
-- -26 अक्टूबर - गागलहेडी
-- -6 नवंबर - शेरमऊ
-- -- 6 नवंबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।