Move to Jagran APP

Meerut News: स्कूल महानिदेशक के आदेश से मची खलबली, अब पोर्टल पर दर्ज होगी निलंबित शिक्षकों व कर्मचारियों की डिटेल

Meerut News In Hindi मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करना होगा निलंबित शिक्षकों व कर्मचारियों का विवरण। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने अब गत 16 अक्टूबर-23 को नया आदेश जारी किया है। आदेश में मेरठ समेत सभी जिलों के बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि आनलाइन माध्यम से निलंबित शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाए।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaWed, 25 Oct 2023 12:24 PM (IST)
Meerut News: स्कूल महानिदेशक के आदेश से मची खलबली, अब पोर्टल पर दर्ज होगी निलंबित शिक्षकों व कर्मचारियों की डिटेल
Meerut News: पोर्टल पर दर्ज करना होगा निलंबित शिक्षकों व कर्मचारियों का विवरण।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत एवं विभिन्न मामलों में दंडित होने के कारण निलंबित किए गए शिक्षकों का विवरण अब मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करना जरूरी होगा। अभी तक आदेश का पालन न करने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा में कड़ी नाराजगी भी जतायी है।

ये भी पढ़ेंः मेरठ मेडिकल कालेज के आकस्मिक चिकित्सा विभाग में तीमारदारों की पिटाई; तीन जूनियर डाक्टर निलंबित, जांच समिति का गठन

जनवरी में दिया था आदेश

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने गत 31 जनवरी 2023 को आदेश जारी किया था। आदेश में कहा गया था कि बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के तहत संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के निलंबन के उपरांत बहाली तथा विद्यालय आवंटन आनलाइन माध्यम से किए जाएंगे।

नहीं हो रहा आदेश का पालन

आदेश के बावजूद अभी तक उसका पालन नहीं किया जा रहा है। इसका जानकारी विभिन्न जिलों की समीक्षा से हुई है। मेरठ समेत सभी बीएसए को इस बारे में आदेश जारी किए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने मेरठ समेत विभिन्न जिलों की आनलाइन माध्यम से निलंबित कर्मियों की बहाली व विद्यालय आवंटन की स्थिति के बारे में भी बीएसए को अवगत कराया है।