Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रशेखर पर हुए हमले को लेकर व‍िपक्ष ने UP सरकार को घेरा, अखि‍लेश बोले- जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो...

    By Riya.PandeyEdited By: Riya.Pandey
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 09:18 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर पर शाम 530 बजे जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की गई । चंद्रशेखर पर हमला करने वाले हमलावर हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे। हमले में अपराधियों ने 4 राउंड गोलियां चलाईं जिसमें से एक गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई। फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    Hero Image
    चन्द्रशेखर आजाद पर हमले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश और आप नेता संजय सिंह ने कानून व्यवस्था पर बोला हमला

    सहारनपुर, जागरण टीम: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर पर शाम 5:30 बजे जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की गई । चंद्रशेखर पर हमला करने वाले हमलावर हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे। हमले में अपराधियों ने 4 राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई। फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रशेखर आजाद पर हमला होते ही राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है आम जनता का क्या होगा?

    वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने भी चंद्रशेखर आजाद पर दिनदहाड़े हुए हमले पर सवाल उठाया है। संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि "यूपी में नेताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वंचित समाज के लिये बहादुरी से लड़ने वाले युवा नेता चंद्रशेखर आजाद पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला यूपी में जंगलराज की हकीकत बयान करता है।"

    इस मामले पर हमले की पूरी जानकारी देते हुए सहारनपुर एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि 'गोली पेट को छूकर निकली है। वे अभी ठीक हैं। डाक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है। घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी।'

    comedy show banner
    comedy show banner