Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर की थी संजीत की हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 May 2021 07:15 PM (IST)

    बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव रंडोल निवासी युवक की हत्या का पुलिस ने रविवार को राजफाश कर दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर की थी संजीत की हत्या

    सहारनपुर, जेएनएन। बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव रंडोल निवासी युवक की हत्या का पुलिस ने रविवार को राजफाश कर दिया है।

    कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार ने हत्या का कारण प्रेम संबंध में बांधा बनना बताया है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू व अन्य सामान बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।

    गांव की महिला राजकली उर्फ नीनी पत्नी प्रेमचंद ने कोतवाली में विगत मंगलवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि सोमवार शाम उसके पुत्र संजीत को गांव का ही एक युवक घर से बुलाकर ले गया था। जिसके बाद उसका पुत्र घर नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह उसका खून से लथपथ शव गांव रुहालकी के जंगल में पड़ा मिला था। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में एसएसआई ने बताया कि छानबीन करने पर गांव के विजय पुत्र पाल्लाराम का मामले में नाम सामने आया था। इस पर जब पुलिस ने घर पर दबिश दी तो वह नहीं मिला। शनिवार को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त विजय गंदेवड़ तिराहे पर खड़ा है, जो कहीं फरार होने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे दबोच लिया। उसकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू पर अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपित ने बताया कि उसके गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध से जिसमें संजीत रोड़ा बन रहा था, इसलिए उसने पहले शराब पिलाई फिर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।