Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iqra Hasan: सांसद इकरा हसन के साथ अभद्रता पर सपाइयों में आक्रोश, एडीएम प्रशासन पर तत्काल कार्रवाई की मांग

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:56 PM (IST)

    सहारनपुर में समाजवादी पार्टी ने कैराना सांसद इकरा हसन के साथ एडीएम के कथित दुर्व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सपा नेताओं ने इसे सांसद के विशेषाधिकारों का उल्लंघन बताया और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    कमिश्नर कार्यालय पर असिस्टेंट कमिश्नर को ज्ञापन देते समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, सांसद इकरा इसन की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कैराना सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा की गई अभद्रता पर समाजवादी पार्टी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंप संबंधित अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिल्ली रोड स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और मंडल आयुक्त अटल कुमार राय को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद ने बताया कि सांसद इकरा हसन पूर्व सूचना देकर नगर पंचायत छुटमलपुर की अध्यक्ष शमा परवीन के साथ एडीएम से मिलने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पहुंची थीं, लेक‍िन अधिकारी न तो कार्यालय में थे और न ही उन्होंने सांसद के फोन कॉल का उत्तर दिया।

    चौधरी अब्दुल वाहिद ने बताया कि दो घंटे इंतजार के बाद जब अधिकारी आए तो सांसद द्वारा विषय उठाए जाने पर अधिकारी ने न केवल टालमटोल किया, बल्कि एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। सांसद ने जब इस पर आपत्ति की तो अधिकारी ने उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को कह अपमानित किया।

    आंदोलन की दी चेतावनी

    प्रदेश सचिव मजाहिर राणा, मांगेराम कश्यप, रूही अंजुम व महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने इसे सांसद के विशेषाधिकारों का खुला उल्लंघन बताया। उन्होंने मंडलायुक्त से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन को संस्तुति भेजकर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- Iqra Hasan: भगवा पटका पहन सांसद इकरा हसन ने शिवभक्तों को परोसा भोजन, आपसी प्रेम व भाईचारे का दिया संदेश