Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iqra Hasan: भगवा पटका पहन सांसद इकरा हसन ने शिवभक्तों को परोसा भोजन, आपसी प्रेम व भाईचारे का दिया संदेश

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:05 PM (IST)

    सहारनपुर में सांसद इकरा हसन ने कांवड़ शिविरों में शिवभक्तों की सेवा की और भोजन परोसा। उन्होंने कहा कि यह भारत की असली ताकत है जहाँ मानवता सबसे बड़ा धर्म है। शिविर संयोजकों ने उनका स्वागत किया। देहरादून रोड पर श्री नीलकंठ महादेव कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया जहाँ कांवड़ियों के लिए जलपान और विश्राम की व्यवस्था है।

    Hero Image
    भगवा पटका पहन सांसद इकरा हसन ने शिवभक्तों को परोसा भोजन

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के शिव सेवा कांवड़ शिविर, श्री कैलाश धाम शिव कावड़ सेवा शिविर और श्री शिव ॐ सेवा समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर कांवड़ सेवा करते हुए शिवभक्तों को अपने हाथों से भोजन परोसा और उनके बीच बैठकर प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविरों के संयोजक संजय कर्णवाल, समाजसेवी रम्मी धवन, ललित पोपली और दीपा जुनेजा ने सांसद का पारंपरिक स्वागत करते हुए उन्हें शाल व माता की चुन्नी भेंटकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। सांसद इकरा हसन ने कहा मैंने यहां धर्म नहीं, मानवता देखी है।

    यही भारत की असली ताकत है, यह दृश्य बताता है कि भारत सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि संस्कारों की भूमि है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में सेवा देने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता का समर्पण देखकर दिल गर्व से भर गया। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा की मिसाल है। जो बिना भेदभाव के दूसरों के लिए समर्पित है।

    वर्तमान राजनीतिज्ञों को भी इसी भावना से सीख लेनी चाहिए। संजय कर्णवाल ने कहा हमारा प्रयास हर वर्ष यही होता है कि श्रद्धालुओं को सुविधा, सुरक्षा और सम्मान मिले ललित पोपली ने कहा जब किसी जनप्रतिनिधि का ऐसा सेवा भाव सामने आता है, तो यह समाज के लिए सकारात्मक उदाहरण बनता है। इस मौके पर साजिद चौधरी, सपा कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, संजू अरोड़ा सिमरन अरोड़ा सांसद के साथ मौजूद रहे।

    कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

    देहरादून रोड पर जेल चुंगी के निकट श्री नीलकंठ महादेव कांवड़ सेवा शिविर का विधिवत उदघाटन पूजा अर्चना कर हुआ। साथ ही शिवभक्त कांवड़ियों के लिए जलपान, स्वास्थ्य जांच और विश्राम की व्यवस्था की गई।

    इस दौरान गंगोह विधायक किरत सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर अजय सिंह, शिविर के मुख्य संरक्षक शीशपाल सिंह चेयरमैन, सत्यपाल सिंह, आशु पंडित, मोनू पंडित, दीपक शर्मा, पुष्पेंद्र चौधरी, अजब सिंह, नवीन चेयरमैन, विजय, सचिन खेड़ा, राजकुमार खेड़ी, नितेश सैनी, धर्मेश पंवार, राजीव नरूला, शिवम नरूला, अमित सेठी, बब्बू कालिया व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।