UP News: सहारनपुर में पड़ोसी के घेर में पड़ा मिला युवक का लहूलुहान शव, छत से गिरने की आशंका
यूपी के सहारनपुर के महाजनान मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले साबिर कुरैशी का खून से लथपथ शव पड़ोसी के अहाते में मिला। सुबह अहाते के मालिक सुरेंद्र किशोर ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कस्बे के मुहल्ला महाजनान में किराए के घर में रह रहे साबिर कुरैशी का लहूलुहान शव पड़ोसी के घेर में सीढ़ियों के पास पड़ा मिला। भोर में अपने मवेशियों को चारा डालने आए घेर मालिक सुरेंद्र किशोर ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साबिर कुरैशी (25) पुत्र महफूज कस्बे के मुहल्ला कस्साबान का स्थाई निवासी था। लेकिन वह अपने भाई अब्दुल्ला के कस्बे के ही मुहल्ला महाजनान में नदीम पीरजी के मकान में किराए पर रह रहा था।
इसी घर के पड़ोस में सुरेंद्र किशोर का घर है जिसमें वह अपने मवेशी बांधते हैं। शुक्रवार की भोर में जब वह मवेशी को चारा डालने आए तो उन्होंने छत से घर में उतर रही सीढ़ियों के पास लहूलुहान शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।
इंस्पेक्टर सुबे सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की पहचान उसके भाई ने ही की। शव के पास ही मृतक का मोबाइल भी टूटा पड़ा मिला है।
मृतक की एक चप्पल छत पर थी तो दूसरी शव के पास पड़ी मिली। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक छत पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए बराबर में घेर में गिरा।
उधर, मृतक के भाई अब्दुल्ला का कहना है कि रात में सब कुछ ठीक था, साबिर भी अपने बिस्तर पर था। किस समय वह यहां से उठकर छत पर गया घर में किसी को भी इसका पता नहीं चला।
सुबह पड़ोसी सुरेंद्र से उन्हें घटना की जानकारी मिली। इस बारे में को मुनीष चंद्र का कहना है कि साबिर नशा भी करता था और वह छत पर मोबाइल पर बात करने के लिए ही गया और बात करते हुए उसने ध्यान नहीं दिया और वह नीचे गिर गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।