Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर में स्कूली बच्चों को शीतलहर से बचाने के लिए प्रशासन ने उठाए कदम, बदली स्कूलों की टाइमिंग

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 07:21 AM (IST)

    सहारनपुर में शीतलहर के चलते स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, जिससे ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सर्दी का सितम बढ़ते ही प्रशासन ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्कूल संचालन का समय परिवर्तित कर दिया है। अब कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में सुबह साढ़े नौ बजे से अपराह्न ढाई बजे तक पढ़ाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बुधवार को बताया कि सभी जिलाधिकारी ने जनपद में कोहरा, शीतलहर और ठंड का प्रकोप बढ़ने के चलते बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों का समय परिवर्तित करने के आदेश दिए हैं।

    इसके तहत जनपद में सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालय, सीबीएसई-आइसीएसई स्कूल, संस्कृत बोर्ड तथा मदरसा बोर्ड के तहत संचालित प्री प्राइमरी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- ट्रेन का इंजन बनेगा स्वाद का ठिकाना, यूपी के इस जिले में बनेगा देश का पहला 'लोको रेस्टोरेंट'