Encounter in Saharanpur: पुलिस पर बदमाशों ने झोंका फायर, जवाबी फायरिंग के दौरान 25 हजार के इनामी को लगी गोली
Saharanpur News सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया। मौके से चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली बाइक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। बदमाश नकुड़ थाने में दर्ज चोरी के मामले में वांछित था जिसपर कई मुकदमे दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, बेहट (सहारनपुर)। थाना मिर्जापुर पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश की टांग में गोली लग गई। घायल बदमाश 25 हजार रुपए का इनामी और नकुड़ थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा है। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। मौके से एक चोरी की बिना नंबर प्लेट की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
रविवार की रात थाना मिर्जापुर के शाकंभरी चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह तथा बादशाही बाग चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार कासमपुर से शेरपुर पेलो मार्ग पर रात के समय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें कासमपुर की ओर से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक वापस कासमपुर वाले रास्ते पर दौड़ा दी। पुलिस ने भी उनका पीछा किया तो जल्दबाजी में उनकी बाइक फिसल गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायर भी झोंक दिया।
जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश की टांग में लगी। जिसे पुलिस ने मौके पर दबोच लिया जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। मौके पर पकड़े गए घायल बदमाश को पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। उसकी दाहिनी टांग में गोली लगी थी। घायल बदमाश अफसर पुत्र इकराम निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा थाना गंगोह बताया गया है। इस पर नकुड में चोरी के मुकदमे के साथ ही अन्य थानों आठ मुकदमे भी पहले से दर्ज हैं।
पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मौके से पुलिस को एक बिना नंबर प्लेट की बाइक जो चोरी की बताई जा रही है एक तमंचा तथा कारतूस मिले हैं। सूचना मिलते ही सीओ एसएन वैभव पांडेय तथा इंस्पेक्टर सुनील नागर भी मौके पर पहुंच गए थे।
बदमाश के दो साथी गिरफ्तार, निशानदेही पर लूटा गया सामान बरामद
जागरण संवाददाता, बेहट। पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए 25 हजार के इनामी बदमाश अफसर पुत्र इकराम निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा थाना गंगोह से स्वॉट तथा सर्विलांस टीम ने पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि उसने अपने साथी उस्मान निवासी ग्राम शेरपुर पेलो के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी। पुलिस का कहना है कि इन्होंने कुछ सामान रायपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र शकील को भी बेचा था। टीम ने मुस्तकीम व उस्मान को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनकी निशानदेही पर दो इनवर्टर, पांच बैटरी, एक टुल्लू पंप व सोलर लाइन आदि सामान बरामद किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।