Saharanpur News : पुलिसकर्मियों का चेकपोस्ट पर रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने की कार्रवाई
Saharanpur News सहारनपुर में कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वीडियो में पुलिसकर्मी बिना नंबर प्लेट के ट्रक को नो एंट्री जोन से निकालने के लिए रिश्वत लेते दिख रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए और कार्रवाई की गई।

संवाद सूत्र, जागरण. रामपुर मनिहारान (सहारनपुर)। सहारनपुर। कांवड़ ड्यूटी के तहत चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो प्रसारित होने पर एसएसपी ने टीएसआइ समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही प्रसारित वीडियो की जांच भी शुरू करा दी है।
रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चुनहेटी फाटक पुलिस चौकी पर कांवड़ ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
प्रसारित वीडियो में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पुल के नीचे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास दो युवक आते दिखते हैं। ये युवक बिना नंबर प्लेट वाले एक ट्रक को नो एंट्री जोन से निकालने की बात करते हैं।
वीडियो में पुलिसकर्मियों को इसके बदले कुछ लेते देखा जा सकता है। इसके बाद ट्रक को बेरोकटोक आगे जाने दिया जाता है। इसी दौरान दूसरे ट्रक चालक ने पुल के ऊपर से घटना का वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया। वीडियो संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने वहां तैनात टीएसआइ समेत तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहां तैनात होमगार्ड को भी हटा दिया गया है।
एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि प्रसारित वीडियो की जांच कराई जा रही है। साथ ही वीडियो में दिख रहे तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।