Saharanpur News : बरसात के पानी के तेज बहाव में किशोरों का फिसला पैर, नदी में बहे
Saharanpur News सहारनपुर के बचीटी गांव में वाजिद और अजीम नाम के किशोर सोमवार शाम करीब पांच बजे खेतों की ओर गए थे। दोनों जंगल में स्थित खाले में गिर गए और तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की।

संवाद सहयोगी, जागरण देवबंद (सहारनपुर)। तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र के बचीटी गांव में जंगल में गए दो किशोर खाले (काली नदी की सहयोगी नदी) में गिर गए और पीछे से आए बरसात के पानी के तेज बहाव में बह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने खाले में डूबे किशोरों की तलाश शुरू कराई। गोताखोर देर शाम तक किशोरों की तलाश में जुटे रहे, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया। मंगलवार को उनके शव मिले।
बचीटी गांव निवासी शाहरुख का 13 वर्षीय पुत्र वाजिद और अरशद का 12 वर्षीय पुत्र अजीम सोमवार शाम करीब पांच बजे खेतों की तरफ गए थे। इस दौरान जंगल से गुजर रहे खाले के पास पहुंचे तो पैर फिसलने से दोनों किशोर खाले में जा गिरे।
खाले में बरसाती पानी के तेज बहाव के चलते दोनों किशोर बह गए। ग्रामीणों ने किशोरों के स्वजन को जानकारी दी तो स्वजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और दोनों की तलाश शुरू की। पता चलते ही खाले के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसडीएम युवराज सिंह, तहसीलदार विजय सिंह, सीओ रविकांत पाराशर के साथ ही राजस्व विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई।
दो जेसीबी लगाकर खाले के किनारे कीचड़ में भी किशोरों की तलाश की गई। बाद में गोताखोरों को बुलाकर किशोरों की तलाश शुरू कराई गई। हालांकि सोमवार देर शाम तक भी किशोरों का कुछ पता नहीं लग पाया। मंगलवार सुबह गोताखारों और पुलिस के प्रयासों से दोनों के शव खाले के किनारे मिल गए। घटना से गांव में शोक का माहौल है।
स्वजन से किसी भी कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। उन्हें सिपुर्दे ए खाक कर दिया गया। इस दौरान स्वजन के साथ-साथ वहां मौजूद अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
ग्राम प्रधान मोमिन त्यागी का कहना है कि बच्चे जंगल की तरफ जाते देखे गए थे। गांव के कुछ लोगों ने दोनों किशोरों को खाले के पास देखा था। एसडीएम युवराज सिंह ने बताया कि खाले में पानी का बहाव काफी तेज है। दोनों किशोरों को तलाश कराई जा रही है। गोताखोरों को लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।