Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur News : मंदिर से 52 किलो का पीतल का घंटा, चांदी का छत्र चोरी, दानपात्र तोड़कर नकदी भी ले उड़े चोर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:59 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर के शक्लापुरी गांव में श्री शंकलेश्वर महादेव मंदिर से चोर 52 किलो का पीतल का घंटा चांदी का छत्र और दानपात्रों से नकदी चुरा ले गए। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। पहले भी मंदिर में चोरियां हो चुकी हैं लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंदिर समिति ने पुलिस को तहरीर दी है और सीसीटीवी की योजना है।

    Hero Image
    सहारनपुर के गांव शक्लापुरी स्थित मंदिर में तोड़ा गया दानपात्र। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, सड़क दूधली (सहारनपुर)। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शक्लापुरी स्थित श्री शंकलेश्वर महादेव मंदिर से चोर 52 किलो का पीतल का घंटा, चांदी का छत्र व दानपात्रों के ताले तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए। एक दिन पहले ही एक भक्त ने घंटा मंदिर में लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शकलापुरी गांव के बाहर श्री शंकलेश्वर महादेव मंदिर है। मंदिर को रात में बंद कर कर सेवादार घर चले जाते हैं। मंगलवार रात किसी समय चोर दीवार में लगी जाली काटकर अंदर घुसे और 52 किलो का पीतल का घंटा, दस किलो का पीतल का घंटा, भगवान शंकर की मूर्ति पर लगा छह सौ तीस ग्राम चांदी का पत्रा, एक चांदी का छत्र, पीतल का शेषनाग, त्रिशूल, अलमारी से सामान व तीन दानपात्रों के ताले तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए।

    सुबह करीब छह बजे पंडित विनोद कुमार मंदिर पहुंचे तो मंदिर से घंटा सहित अन्य सामान गायब देख दंग रह गए। चोरी की घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर गई तथा घटना के संबंध में जानकारी ली। सेवादार संतोष देवी व अजय कुमार ने बताया कि चालीस साल से उनका परिवार मन्दिर में सेवा करते आ रहे हैं। एक दिन पहले ही सहारनपुर निवासी अंकित गुप्ता ने मंदिर में घंटा लगवाया गया था। मंदिर समिति की तरफ से चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई है।

    ग्रामीणों का कहना था कि दो बार पहले भी मंदिर के ताले तोड़कर चोर दानपात्र चोरी कर चुके हैं जिसके संबंध में पुलिस को अवगत कराया गया था, लेकिन पुलिस चोरी का राज फाश नहीं कर सकी।

    भूतेश्वर महादेव समिति करती है देखभाल

    श्री भूतेश्वर महादेव प्रबंधक समिति मंदिर की देखभाल करती है। चोरी की सूचना पर अध्यक्ष मुकेश गोयल, पूर्व प्रधान जगमोहन लाल, मंत्री आशुतोष अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, वरुण गोयल व नवीन गर्ग मौके पर पहुंचे। जगमोहनलाल ने बताया कि मंदिर आबादी क्षेत्र से बाहर है तथा रात में बंद रहता है। शीघ्र ही मंदिर में कैमरे लगवाए जाएंगे। अध्यक्ष की तरफ से तहरीर पुलिस को दे दी गई है।