Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur News : यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालक, यह लापरवाही जिंदगी पर पड़ रही है भारी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:24 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण लोगों की जान जा रही है। पुलिस द्वारा चालान काटने और लाइसेंस रद्द करने के बावजूद लोग गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। हाल ही में हुए सड़क हादसों में कई लोगों की जान गई है।

    Hero Image
    यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालक (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर पुलिस तमाम प्रयास कर रही है। इसके बावजूद वाहन चालक सड़क पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं। तेज रफ्तार और वाहन चलाने में लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ रही है। इसके चलते आए दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है, लेकिन हादसों से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। यातायात पुलिस के हर महीने 12 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटने और नियमों का लगातार उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त करने के बावजूद लोग यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में हुए सड़क हादसे

    हादसा 1- बीते एक सितंबर को चिलकाना गंदेवद मार्ग पर पठेड बिजलीघर के पास ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते हुए दो बाइकों की भिड़त हो गई थी। इसमें एक बाइक सवार 21 वर्षीय रोहित पुत्र छोटन निवासी रघुनाथपुर की मौत हो गई थी। बता दें कि रोहित ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इसकी वजह से हादसे में सिर सड़क में लगने से उसकी मौत हो गई थी।

    हादसा 2- बीती 30 अगस्त की रात को गंगोह-लखनौती हाईवे पर खनिज से लदे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी थी। लापरवाही से दौड़ते तेज रफ्तार डंपर ने हादसे में ग्राम गांधीन निवासी 32 वर्षीय बिट्टु पुत्र मेघपाल उर्फ पाल्ला की जिंदगी छीन ली थी।

    हादसा 3- बीती 30 अगस्त की रात को नगर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी चुंगी से बेहट रोड पर अपने घर की ओर जा रहे पल्सर सवार दंपती को लुधियाना से बेहट की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया था। हादसे में बाइक सवार सिद्धांत पुत्र मनोज निवासी मुहल्ला मूंगागढ़ वाल्मीकि बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं उसकी पत्नी बरखा की मौत हो गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner