Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर पुलिस का 'बड़ा खेल' उजागर, एक गाड़ी नकली धूपबत्ती पकड़ी, बाद में कह दिया कोई माल जब्त नहीं किया

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर मेंएक धूपबत्ती कंपनी की शिकायत पर सदर बाजार पुलिस ने एक फैक्ट्री पर छापा मारा और नकली धूपबत्ती का स्‍टाक जब्त कर लि‍या।कंपनी के सचल दल ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। एसएचओ ने धूपबत्ती बरामदगी से इनकार किया जिसके बाद एसएसपी से शिकायत की गई।

    Hero Image
    पठानपुरा में छापे के दौरान मिली धूपबत्ती। सौ. सचल दल

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। भोपाल की धूप बत्ती बनाने वाली कंपनी की टीम के साथ शुक्रवार दोपहर सदर बाजार पुलिस ने पठानपुरा में छापामारी की। पुलिस ने करीब एक गाड़ी नकली माल बरामद किया। गाड़ी थाने में पहुंचा दी गई। जबकि पुलिस का कहना है कि उसने कोई माल जब्त नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि थाने में धूपबत्ती का कोई माल नहीं पकड़ा गया, जबकि कंपनी के सचल दल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सामने पुलिस को फैक्ट्री से नकली धूपबत्ती का स्टाक मौके से बरामद कराया गया है। पुलिस नकली धूपबत्ती के कारोबार को छिपा रही है। 

    थाना प्रभारी ने कहा कौन सी धूपबत्ती ?

    इसको लेकर थाना प्रभारी और कंपनी के सचल दल के बीच बहस भी हुई। सचल दल का आरोप है कि कुछ नेताओं के दबाव में आकर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मौके पर उनके साथ पुलिस की मौजूदगी में अभद्र व्यवहार किया गया है। थाना प्रभारी कपिल देव से मामले के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि कौन सी धूपबत्ती? किसी भी तरह की धूपबत्ती थाने में नहीं लाई गई। जबकि सचल दल बार-बार कहता रहा है माल थाने लाया गया है।

    थाना प्रभारी का कहना है कि मामला जानकारी में आया है। तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी। एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि नकली धूप बत्ती बनाने के मामले में सदर बाजार पुलिस ने कार्रवाई की है। अगर मामले में किसी तरह की लापरवाही बरती गई है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    एसएसपी से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

    मैसर्स अनंत इंडस्ट्रीज, जुमेराती कार्नर भोपाल के नाम से कंपनी पंजीकृत हैं। ये कंपनी डेनिम नाम से धूपबत्ती बनाती है। कंपनी के सचल दल प्रभारी राजेश भारती ने बताया कि उनके पास एक महीने से लगातार कंपनी नाम पर नकली धूपबत्ती बनाने की शिकायत मिल रही थी। इस मामले में एसएसपी सहारनपुर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद थाना पुलिस की मौजदूगी में फैक्ट्री पर छापामारी की गई। पूजा पाठ डेनिम धूपबत्ती के रैपर और नकली धूपबत्ती का माल मिला है। थाने में लिखित तहरीर दी गई।

    comedy show banner
    comedy show banner