Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के एजेंट ने कनाडा भेजने के नाम पर पांच लाख लेकर थमाया फर्जी वीजा, सहारनपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर में एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की गई। पंजाब के एक एजेंट ने वेबसाइट के जरिए संपर्क करके युवक को नकली वीजा और नौकरी का आफर लेटर दिया। पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कनाड़ा भेजने के नाम पर पांच लाख लेकर थमा दिया फर्जी वीजा

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। युवक से विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपित ने रकम लेकर युवक को फर्जी वीजा थमा दिया। शिकायतकर्ता को आरोपित ने कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने आरोपित से रकम मांगी, लेकिन रकम देने से इन्कार कर दिया। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगोह थानाक्षेत्र के कल्लरहेड़ी निवासी सागर कुमार ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त को पंजाब के पठानकोट के एजेंट से वेबसाइट के जरिए संपर्क हुआ। वेबसाइट से नंबर लेकर पीड़ित ने वाट्सएप पर बातचीत की। एजेंट ने सागर को भी कनाडा में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए आरोपित एजेंट ने पांच लाख रुपये मांगे।

    साइबर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया

    पीड़ित ने पांच लाख रुपये आरोपित के खाते डाल दिए। आरोपित ने उसके बाद फर्जी वीजा और नौकरी का फर्जी आफर लेटर पीड़ित को थमा दिया। पीड़ित ने साइबर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

    विदेश में नौकरी के लालच में गवा रहे रकम

    इंटरनेट पर विदेश भेजने के तमाम आफर वेबसाइट युवाओं को दिए जा रहे है। एजेंट बनकर युवाओं को चंगुल में फंसा रहे है। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की रकम ठगी जा रही है। पहले भी विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर रकम ठगने के मामले सामने आ चुके है। साइबर थाना पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ने में जुटी है।