Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur News : मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह 20 को, इन्हें मिलेंगे कुलाधिपति और कुलपति स्वर्ण पदक

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:51 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर के मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षा समारोह में स्वर्ण पदक पाने वाले मेधावियों की सूची जारी कर दी गई है। समारोह में कुलाधिपति और कुलपति स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने अतिथियों के नाम तय करने के साथ समितियों का गठन किया है। यह समारोह 20 सितंबर को होगा।

    Hero Image
    मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षा समारोह में 90 मेधावियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षा समारोह में स्वर्ण पदक दिए जाने वाले मेधावियों की सूची फाइनल कर दी है। समारोह में छह कुलाधिपति, चार प्रायोजित और 80 कुलपति स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।विश्वविद्यालय ने अतिथियों के नाम तय करने के साथ ही समारोह के व्यवस्थित संचालन के लिए 31 समितियों का भी गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता रोड स्थित विश्वविद्यालय का शिलान्यास दो दिसंबर-2021 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। वर्ष-2023 का दीक्षा समारोह फरवरी-2024 तथा वर्ष-2024 का दीक्षा समारोह सितंबर-2024 में कराया गया था।तृतीय दीक्षा समारोह 20 सितंबर को गांधी पार्क स्थित सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में होगा।

    मेधावी विद्यार्थियों के नाम तय करने के लिए विश्वविद्यालय ने छह सितंबर को अनंतिम सूची जारी कर आपत्तियां मांगी थी।शनिवार 13 सितंबर को हुई मेडल निर्धारण समिति की बैठक में नाम फाइनल करने के बाद अंतिम श्रेष्ठता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट msuniversity.ac.in पर अपलोड कर दी गई। विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक एवं संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे ।

    दीक्षा समारोह के अतिथि

    समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि आईसीएसएसआर के पूर्व अध्यक्ष और यूजीसी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव होंगे।विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी ।

    डिजीलाकर में उपाधियां

    समारोह में लगभग 25 हजार 456 से विद्यार्थियों की उपाधियां डिजीलाकर में भेजी जाएंगी।तीन हजार से अधिक पीजी की और 22 हजार यूजी के विद्यार्थियों की होंगी ।

    कुलाधिपति स्वर्ण पदक

    बीएससी एजी आनर्स-इंद्र भूषण कुमार, बीएफए-शिखा, बीकाम-पलक गर्ग, बीपीएड-रीतिका कांडपाल,मास्टर आफ ला-मोहम्मद अराफात, एमएससी होम साइंस-विधि आहुजा ।

    प्रायोजित स्वर्ण पदक

    चार प्रायोजित स्वर्ण पदक में पीजी भूगोल में महिमा को रामसिंह कश्यप स्मृति स्वर्ण पदक,एमएससी केमेस्ट्री में सपना को जगदीश सिंह चौहान स्मृति स्वर्ण पदक,एमए राजनीति विज्ञान में शिखा सैनी को राजबाला-कृपाल सिंह स्मृति स्वर्ण पदक के अलावा एमबीए(एआई एंड एमएल)में सरदार सतपाल सिंह स्मृति स्वर्ण पदक वाणिज्य में आकाश सिंघल को दिया जाएगा ।

    कामर्स संकाय : अनन्या, आकाश सिंघल, पलक, पलक गर्ग, मेघा, एजुकेशन संकाय-निधि गुलिया, दुष्यंत कुमार शर्मा, शिवानी, रितिका कांडपाल, हर्षित बालियान, ला संकाय-मोहम्मद अराफात, शिवाली सिंह, आरती शर्मा, एग्रीकल्चर संकाय-इंद्र भूषण कुमार, मोहित कुमार, रिया राठी, किरन, प्रगति राठौर, अपर्णा शर्मा, सुनीता चौधरी

    आर्टस संकाय : शैली सिंह चौहान, शिखा सैनी, कोमल, दीपाली, अभिषेक सैनी, रजत यादव, सलोनी, नमन सैनी, सागर कुमार, विशाल कुमार, सोनिया, हिताक्षी पुंडीर, इरम, अबुशेमा, शिखा, सृष्टि चौधरी, अन्नु, अंशिका शर्मा, आस्था सिंह, आयुषी, सुमायला, महिमा, प्रियांशी, उमंग चौधरी, शिवानी गर्ग, गौरव तोमर, वंश प्रकाश प्रिंसी, किरन चौधरी, नगमा नाज, मोहित कुमार, केशव गर्ग, महरीन अंजुम, निशा त्यागी, अहिंसा जैन, धुलेंद्र कुमार,

    साइंस संकाय : नेतन चौहान, वंशिका सैनी, अलीजा उस्मानी, जयश्री राणा, वैशाली, हिमानी शर्मा, अजय कुमार, सोनी, आफरीन,रश्मि, अमितेश गर्ग, स्मृति, मानसी त्यागी, मनु श्योरान, सपना, आकांक्षा संगम, विधि आहुजा,मीनाक्षी, काजल देवी, नितिन गर्ग, आकांक्षा, रूपेश, निकिता, फरवा ।