Saharanpur News : एमबीबीएस में दाखिला कराने का झांसा देकर 45 लाख की ठगी, रुपये वापस मांगने पर दी हत्या की धमकी
Saharanpur News सहारनपुर में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 45 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बागपत के एक व्यक्ति ने व्यापारी को बिना खर्चे के उसकी बेटी का दाखिला कराने का वादा किया और पैसे ऐंठता रहा। जब व्यापारी ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। व्यापारी के साथ 45 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। बागपत के रटौल निवासी आरोपित ने व्यापारी को उसकी बेटी का एमबीबीएस में प्रवेश कराने का झांसा दिया और धीरे-धीरे रुपये लेता गया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के कर्णवाल मार्केट निवासी मुकेश आनंद ने बताया कि मई 2021 को मोहम्मद शादाब पुत्र उमर फारूख निवासी डिफेंस कालोनी, बेहट रोड सहारनपुर हाल पता उमर फारूख की फैक्ट्री ग्राम रटौल, थाना खेकड़ा जिला बागपत उसकी दुकान पर सामान लेने आया था।
शादाब ने बताया कि उसका मेडिकल कालेज में एडमिशन की कंसलटेंसी का काम है और उसने मेडिकल कालेज में कई प्रवेश कराए हैं। उसने अपनी बेटी का दाखिला मेडिकल कालेज में कराने के बारे में पूछा तो शादाब ने बिना किसी खर्चे के एमबीबीएस में दाखिला कराने का प्रलोभन देकर अपनी बातों में फंसा लिया और विश्वास जमाकर उससे रुपया हड़पता रहा।
आरोपित अपना मकान बेचकर चला गया बागपत
धीरे-धीरे उसने 45 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद बेटी का दाखिला कराने को कहा तो आरोपित बहाना बनाकर टालता रहा। बाद में उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि शादाब लोगों को गुमराह कर धोखाधड़ी करके रुपये हड़पता है। पीड़ित के मुताबिक जब उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपित अपना मकान बेचकर बागपत चला गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।