मेडिकल कालेज में नौकरी लगवाने के नाम पर सहेलियों से नौ लाख ठगे, जान से मारने की दी धमकी, सहारनपुर में मुकदमा दर्ज
Saharanpur News सहारनपुर में राजकीय मेडिकल कालेज में नौकरी लगवाने के नाम पर दो सहेलियों से नौ लाख रुपये की ठगी हुई। आरोप है कि आसिफ अली नामक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने का वादा किया और पैसे लेने के बाद मुकर गया। पैसे वापस मांगने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। राजकीय मेडिकल कालेज में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो सहेलियों से नौ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। नौकरी न लगने पर पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित आसिफ अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी ख्वाजा अहमद सराय थाना मंडी ने जान से मारने की धमकी भी दी। बता दें कि आसिफ के खिलाफ जिला महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स और सीएमओ कार्यालय में अर्दली की ओर से भी ठगी का मामला दर्ज कराया जा चुका है।
एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में जनकपुरी थाना क्षेत्र के मुहल्ला शांतिनगर निवासी हनी पत्नी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित आसिफ की पीड़िता के भाई कामेश कुमार का परिचित था। आसिफ ने लखनऊ में अधिकारियों से जान-पहचान बताते हुए पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज में वार्ड आया के पद पर नौकरी लगवाने का दावा किया था। कहा कि प्रत्येक नौकरी के एवज में पांच लाख रुपये खर्च देना होगा।
इस पर कामेश ने आसिफ से उसकी बात कराई तो पीड़िता ने आसिफ को पांच लाख रुपये, फोटो, आधार कार्ड व शैक्षिक प्रमाण पत्र दे दिए। पीड़िता ने अपनी सहेली वैशाली पुत्री स्व. रमेश निवासी रेलवे स्टेशन रुड़की जिला हरिद्वार से भी बात कराई तथा वैशाली ने भी उसके जरिये चार लाख रुपये व फोटो व आधार कार्ड व जरूरी कागजात आसिफ को दे दिए।
पीड़िता और उसकी सहेली से नौ लाख रुपये आनलाइन व कुछ नकद लेने के बाद पहले तो आसिफ टालता रहा। बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। अधिक कहने पर आसिफ ने पीड़िता को एक लाख 60 हजार रुपये का चेक दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया। इस बाबत कहने पर आसिफ ने उसे दूसरा चेक चार लाख 47 हजार 640 रुपये का तथा वैशाली को तीन लाख 16 हजार 696 रुपये का चेक दे दिया, लेकिन दोनों चेक पेमेंट स्टोप्ड की टिप्पणी के साथ वापस हो गए। पीड़िता और वैशाली ने उससे रुपये मांगे तो आरोपित ने रुपये लौटाने से इन्कार करते हुए जान से मरवा देने और झूठे मुकदमे में फंसवा देने की धमकी दी। एसएसपी के निर्देश पर जनकपुरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आसिफ के खिलाफ पहले भी नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी और रुपये हड़पने के दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।