Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur News : अवैध खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने में सरकारी अमला नाकाम, बिना रायल्टी सड़कों पर दौड़ रहे वाहन

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:16 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर में बिना रायल्टी के खनिज परिवहन के कई मामले सामने आए हैं। खनन विभाग की टीम ने 23 अक्टूबर 2024 को 33 ट्रक पकड़े थे जो बिना रायल्टी के खनिज ले जा रहे थे। राजस्व विभाग और पुलिस की साठगांठ से खनन माफिया सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। विभाग ने अवैध खनन रोकने का दावा किया है।

    Hero Image
    कई बार पकड़े जा चुके बिना रायल्टी खनिज परिवहन करते वाहन (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जनपद में बिना रायल्टी अवैध रूप से खनिज परिवहन करने के मामले कई बार पकड़ में आ चुके हैं। इतना ही नहीं खनन अधिकारियों की टीम भी चेकिंग अभियान के दौरान कई बार बिना रायल्टी के सड़कों पर दौड़ रहे खनिज से लदे ट्रकों को सीज कर चुकी है। इसके बावजूद राजस्व विभाग और पुलिस से साठगांठ कर खनन माफिया सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 23 अक्टूबर 2024 को खनन अधिकारी की टीम ने एक ही दिन में बिना रायल्टी खनिज परिवहन कर रहे 33 ट्रक पकड़े थे। खनिज टीम को देखते ही चालक ट्रकों को छोड़कर भाग निकले थे। सीज किए गए सभी ट्रकों को टीम ने पुलिस के सिपुर्द कर दिया था। इसके अलावा खनन अधिकारियों ने दो ट्रकों का आनलाइन चालान भी किया था। कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मच गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही स्थिति फिर से जस की तस हो गई।

    खनन अधिकारी सुभाष सिंह ने कार्रवाई के बाद बताया था कि काफी समय से रेत, बजरी आदि खनिज से भरे ट्रकों को खनन माफिया द्वारा नानौता क्षेत्र से गुपचुप तरीके से निकाला जा रहा था। इनमें से कुछ ट्रक बिना नंबर के भी मिल थे। टीम ने नानौता क्षेत्र के कुआंखेड़ा संगम स्थल के निकट से अवैध रूप से रेत भरे 19 ट्रक तथा माधोपुर गांव के निकट भट्ठे के पास से नौ ट्रक सहित 30 ट्रकों को पकड़ा था। तत्कालीन एसडीएम युवराज सिंह ने बताया था कि आरोपित ट्रक चालक बिना रायल्टी के रेत ले जा रहे थे। टीम ने चिलकाना थाना क्षेत्र में दो और रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में खनिज लदे एक ट्रक को सीज किया था।

    खनन अधिकारी ने किया था रोक लगाने का दावा 

    कार्रवाई के बाद खनन अधिकारी सुभाष सिंह ने दावा किया था कि किसी भी दशा में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। बिना रायल्टी के किसी भी ट्रक को गुजरने नहीं दिया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।