Saharanpur: दिनदहाड़े आपस में भिड़ने वाले थे दो गुट, फिर वर्चस्व की जंग भूल पुलिस पर की फायरिंग, पांच गिरफ्तार
Saharanpur News सहारनपुर में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक पिस्टल और चार तमंचे बरामद हुए। कुतुबशेर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। वर्चस्व को लेकर शारदानगर पुल के पास दर्पण तिराहा पर फायरिंग करने वाले दो गुटों से बुधवार सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों पक्षों के पांच आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों के पास से एक पिस्टल और चार तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कुतुबशेर थाना क्षेत्र में दर्पण तिराहा शारदानगर के पुल के पास बीती 18-19 अगस्त की रात्रि दो बजे वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई थी। एक पक्ष की ओर से मोहम्मद अयाज पुत्र अहसान निवासी रायवाला निसार रोड, थाना मंडी ने दी तहरीर में अन्नु उर्फ अनुराग, अनुभव, उमंग व अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर उसके भाई आमिर उर्फ आजम की गर्दन में तीन गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया था।
वहीं दूसरे पक्ष के रामबीर पुत्र कटार सिंह निवासी राधाकृष्ण कालोनी थाना कुतुबशेर ने पीयूष, शाकिब अहमद, आदित्य खन्ना, हैदर उर्फ लक्की, आशिफ उर्फ साहिल और आमिर उर्फ आजम व अन्य अज्ञात लोगों पर उसके बेटे अनुराग पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का आरोप लगाया था। कुतुबशेर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया था।
बुधवार सुबह पुलिस को दोनों पक्षों के बीच दबनी कब्रिस्तान के पास भिड़ंत होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम दबनी कब्रिस्तान के पास पहुंची तो दोनों पक्षों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने घेराबंदी करते फायरिंग मामले में वांछित एक पक्ष के पीयूष पुत्र पवन निवासी पुराना कमेला थाना कुतुबशेर, शाकिब अहमद पुत्र अशलूब निवासी रायवाला थाना मंडी व आसिफ उर्फ साहिल पुत्र अकबर निवासी भीमसैन वाली गली खलासी लाइन थाना सदर बाजार तथा दूसरे पक्ष के उमंग उर्फ मौलिक राणा पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी बनत थाना आदर्श मंडी जनपद शामली व अनुभव पुत्र राजीव कुमार निवासी सहसपुर जट थाना नकुड़ को दबनी कब्रिस्तान से मानकमऊ की ओर जाने वाले खड़ंजे से गिरफ्तार कर लिया।
शाकिब अहमद के पास से पिस्टल तथा पीयूष, आसिफ उर्फ साहिल, उमंग और अनुभव के पास से एक-एक तमंचा बरामद हुआ। आरोपितों के पास एक-एक खोखा व कारतूस भी बरामद हुए। थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि पीयूष के खिलाफ कुतुबशेर थाने में पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद पकड़े गए आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।