Saharanpur News : फूड प्वाइजनिंग से शिया समुदाय के 200 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ी, एक की मौत
Saharanpur News फूड प्वाइजनिंग से शिया समुदाय के दो सौ से ज्यादा लोग बीमार हो गए जिनमें एक की मौत हो गई। मुहर्रम के जुलूस में बांटे गए पेय और खाद्य पदार्थ के सेवन के बाद लोगों को उल्टी पेट दर्द और पेचिश की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर कई को हायर सेंटर रेफर किया गया जबकि अन्य को सीएचसी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

संवाद सूत्र, नानौता (सहारनपुर) : फूड प्वाइजनिंग से शिया समुदाय के दो सौ से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। इनमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
कई लोगों को हालत गंभीर होने पर सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है, जिनमें से 55 वर्षीय शबी हैदर पुत्र सिब्तैन की मृत्यु हो गई।
नानौता सादात में मुहर्रम का मातम कर रहे शिया समुदाय के सोगवार फूड प्वाजनिंग का शिकार हो गए। शनिवार शाम जुलूस के दौरान वितरित किए जा रहे खाने-पीने के सामानों का सेवन करने से शिया सोगवारों को पहले उल्टी की समस्या हुई। इसके बाद उन्हें पेट में तेज दर्द के होने के साथ ही पेचिश की समस्या होने लगी।
एक साथ बड़ी संख्या में लोगों की हालत बिगड़ने से शिया समुदाय के लोगों में अफरातफरी मच गई। एक के बाद एक मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने शुरू हो गए। हालत बिगड़ने पर वहां से चिकित्सकों ने काफी संख्या में मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बीमार लोगों को सीएचसी के साथ ही नानौता के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई मरीजों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भी उपचार के लिए ले जाया गया। हालात यह रहे कि एंबुलेंस कम पड़ने के कारण स्वजन निजी वाहनों से ही मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।