यूपी के इस जिले में बेटी से छेड़छाड़ की तहरीर लेकर थाने पहुंचा पिता, दारोगा ने इतना धमकाया कि आ गया हार्टअटैक
Saharanpur News सहारनपुर में एक व्यक्ति ने एक युवक पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के पुत्र ने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने धमकाया जिससे उसके पिता को दिल का दौरा पड़ा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

संवाद सूत्र, जागरण, सड़क दूधली (सहारनपुर)। एक व्यक्ति ने युवक पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के पुत्र का आरोप है कि जब उसके पिता इस मामले की तहरीर लेकर थाने पहुंचे तो एक दारोगा ने उनको धमका दिया। इस दौरान पीड़ित को हार्टअटैक आ गया। पिता की तबीयत बिगड़ने पर बेटे ने अस्पताल में भर्ती कराया।
स्वजन ने बताया कि उनकी 17 साल की बेटी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे परचून की दुकान से सामान लेने गई थी। आरोप है उनकी गली में रहने वाले युवक ने उसकी पुत्री को देख अश्लील कमेंट किए। जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि युवक पहले भी किशोरी के साथ अश्लील हरकत कर चुका है। पिता के अनुसार शोर सुनकर जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ भी गाली-गलौज की। उसने धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसकी बेटी और उसे झूठे मुकदमे में फंसा देगा और जान से मार देगा। व्यक्ति के पुत्र का आरोप है कि जब उसके पिता तहरीर देने के लिए थाने पहुंचे तो आरोपित पहले से ही थाने में मौजूद था।
पुलिस ने आरोपित और उसके पिता को लाकअप में बंद कर दिया। आरोप है दारोगा व चौकी इंचार्ज ने उल्टे उसके पिता को ही धमका दिया तथा उसकी मां को भी बंद करने की धमकी दी जिससे उनको हार्टअटैक आ गया। उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहां से उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि थाने में दोनों पक्ष तहरीर लेकर आए थे। इसी दौरान व्यक्ति की हालत अचानक खराब हो गई, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया है। स्वजन के आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।