सोशल मीडिया से ग्राहक तलाशकर 250 में देते थे 500 का नकली नोट, सहारनपुर पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत तीन को दबोचा
Saharanpur News सहारनपुर पुलिस ने दो लाख 59 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें मास्टरमाइंड भी शामिल है। आरोपित नकली नोट बनाकर फेसबुक व इंस्टाग्राम के जरिए ग्राहकों को बेचते थे। पुलिस ने उनके पास से नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। पुलिस ने दो लाख 59 हजार रुपये के नकली नोट के साथ मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से नकली नोट तैयार करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इनमें से एक कानपुर, एक गोरखपुर और एक यमुनानगर का रहने वाला है। आरोपित विदेशी एप के जरिए सिक्योरिटी पेपर खरीदकर लैपटाप व प्रिंटर से नकली नोट बना रहे थे। फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट से ग्राहक तलाशकर ढाई सौ में पांच सौ का नकली नोट बेच रहे थे।
शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 21 अगस्त को नकली नोट बनाने और तस्करी के मामले में पुलिस ने पटेल नगर निवासी रुबल और हकीकतनगर निवासी वंश खुराना को गिरफ्तार किया था। दारोगा रविन्द्र धामा की ओर से सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
शुक्रवार देर शाम पुलिस ने वांछित शशि कुमार उर्फ सर्वेश उर्फ राहुल गुप्ता निवासी ग्राम नगेलिनपुर पटारा पत्रा कानपुर नगर, नवीन पासवान निवासी मुकुल द्वार बेलपार गोरखपुर और करनवीर निवासी गिल्लौर यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि वे आनलाइन विदेशी एप/साइट से सिक्योरिटी पेपर खरीदकर लैपटाप व प्रिंटर की मदद से नकली नोट तैयार करते थे। इसके बाद फेसबुक/इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये ग्राहक बनाकर उनको 500 रुपये का नकली नोट 250 रुपये में देते थे।
पुलिस आरोपितों के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है। थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य इंस्टाग्राम के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और एक साल से नकली नोट बना रहे थे। बीएससी तक पढ़ा कानपुर का शशि कुमार गिरोह का मास्टरमाइंड है। करनवीर कंप्यूटर का जानकार है और जनसेवा केंद्र भी चलाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।