UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर में, बाढ़ प्रभावितों को भेजेंगे राहत सामग्री
Saharanpur News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर से आपदा प्रभावित राज्यों उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए राहत सामग्री रवाना करेंगे। वह सोमवार दोपहर अंबाला रोड स्थित सरोवर पोर्टिको पहुंचेंगे और वहां से राहत सामग्री के वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रविवार को प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शहर में होंगे। वे यहां से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व पंजाब के बाढ़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे अंबाला रोड स्थित कार्यक्रम स्थल सरोवर पोर्टिको पहुंचेंगे।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से 11.55 बजे रवाना होकर दोपहर 1.10 बजे सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे अंबाला रोड स्थित कार्यक्रम स्थल सरोवर पोर्टिको 1.20 बजे पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री 50 मिनट रुकेंगे। मुख्यमंत्री यहां से उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लिए राहत सामग्री के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सरोवर पोर्टिको से दोपहर 2.10 बजे चलकर वह 2.15 बजे सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा एयरपोर्ट से 2.20 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। उधर, रविवार को प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।