Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में सरकारी इंजीनियरों को पहले वर्कशाप में घुसकर पीटा, इसके बाद सड़क पर की मारपीट

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर के नलकूप खंड में बजट बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। कार्यशाला में बाहरी लोगों ने अवर अभियंताओं से मारपीट की। आरोप है कि नलकूप खंड को मिले तीन करोड़ के बजट में बंदरबांट हुई है। स्टोर कीपर और अभियंताओं के बीच खींचतान चल रही थी। एक्सईएन मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

    Hero Image
    सहारनपुर के नलकूप खंड में विवाद, इंजीनियरों से मारपीट (प्रतीकात्‍मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। नलकूप खंड की कार्यशाला में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। कार्यशाला में घुसे बाहरी लोगों ने कई अवर अभियंताओं के साथ मारपीट कर दी। इससे आक्रोशित अवर अभियंता कार्रवाई की मांग को लेकर एक्सईएन से मिलने जाने लगे तो फिर से उनके साथ सड़क पर मारपीट की गई। मामला नलकूप खंड में आए बजट की बंदरबांट से जुड़ा है। वहीं मंगलवार को इस मामले को लेकर मेरठ से शीर्ष अधिकारी आने की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला रोड पर बड़ी नहर के किनारे सिंचाई विभाग के नलकूप खंड की केंद्रीय भंडार एवं कार्यशाला है। काफी दिन से विभागीय बजट की बंदरबांट को लेकर स्टोर कीपर आदित्य केवड़िया और वर्कशाप में तैनात 12 अवर अभियंताओं के बीच खींचतान चल रही थी। 

    आरोप है कि शहर के नवीन नगर में रह रहे स्टोर कीपर आदित्य ने विवाद बढ़ने पर सोमवार को अपने स्वजन को बुला लिया और उन्होंने दोपहर करीब एक बजे तीन अवर अभियंताओं पुनीत चौधरी, अमर त्यागी और मोनू सिंह के साथ कार्यशाला में घुसकर मारपीट कर दी। इससे आक्रोशित होकर सभी अवर अभियंता कार्यशाला परिसर से निकलकर एक्सईएन कार्यालय में शिकायत करने जा रहे थे।

    बताया गया क‍ि इसी बीच स्टोर कीपर के स्वजन और अवर अभियंताओं में सड़क पर ही मारपीट शुरू हो गई। हालांकि किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। घटना का पता चलने पर एक्सईएन आशीष रमन भी पहुंचे और दोनों पक्षों को कार्यशाला में बैठा लिया। अधिकारी घंटों तक दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामले को दबाने में लगे रहे।

    विभिन्न योजनाओं के नाम पर आया था तीन करोड़ का बजट

    विभागीय सूत्रों ने बताया कि नए नलकूप लगाने, टूटी नालियों की मरम्मत और नलकूप रिबोर कराने समेत विभिन्न योजनाओं के लिए शासन से नलकूप खंड को तीन करोड़ रुपये का बजट मिला था। इसमें से एक करोड़ से ज्यादा का भुगतान कर दिया गया, जबकि धरातल पर इससे कोई कार्य नहीं कराया गया। इसी बंदरबांट को लेकर स्टोर कीपर और अवर अभियंताओं के बीच विवाद चल रहा था। विवाद होते ही अधिकारी मामले को दबाने में जुटे नजर आए। इसी का नतीजा रहा कि पिटने के बाद भी अवर अभियंता कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। 

    एक्सईएन नलकूप खंड आशीष रमन का कहना है कि स्टोर कीपर के बच्चे की तबीयत खराब होने के चलते पिछले चार दिन से अवकाश पर थे, जबकि जेई वर्कशाप से सामान लेने के लिए चक्कर काट रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई। स्टोर कीपर ने खुद को अकेला पड़ते देख अपने परिवार के लोगों को बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों को समझा दिया गया है।