कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो वायरल करने वालों पर कसा शिकंजा, मुकदमा दर्ज
Saharanpur News कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर रोहित प्रधान और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि वीडियो में अवैध हथियारों से धमकी दी गई जिससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का खतरा है।

संवाद सूत्र, जागरण, नकुड़ (सहारनपुर)।
अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सपाईयों में आक्रोश
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से सपाईयों में आक्रोश है। सपा के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी और पुलिस उप महानिरीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया। इस दौरान सपा के पूर्व महानगर प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा, जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष उसामा गाड़ा, एडवोकेट परवेज हसन, अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एडवोकेट जमाल साबरी, रोहित, मूलचंद, अनुज सलाहपुर, अंकुश राठी आदि लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।