Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BJP ने गांवों में नए आयाम गढ़े,' संजीव बालियान बोले- विकास की योजनाएं लेकर दौड़ रही डबल इंजन की सरकार

    Updated: Mon, 26 May 2025 05:25 PM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार ने गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर स्मृति अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। बालियान ने कहा कि सरकार ने बिना भेदभाव सभी वर्गों के लिए काम किया है। विधायक मुकेश चौधरी ने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    विकास की योजनाएं लेकर दौड़ रही डबल इंजन की सरकार: बालियान।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गांव देहात में विकास के नए सोपान गढ़ने का काम किया है। भाजपा ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से विकास योजनाओं को लागू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबेहटा रोड स्थित चौधरी बैंक्वेट हाल में अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत विधानसभा नकुड़ के पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहा कि उन्होंने राजनीति में सेवा भाव व सुचिता सर्वोपरि होना चाहिए।

    भाजपा सरकार ने बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्गों व समुदाय के विकास के लिए सार्थक व कल्याणकारी योजनाएं चलाई। जिससे विकास के आयाम स्थापित हुए हैं। प्रदेश सरकार की प्रभावी योजनाओं के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश देश के सबसे समृद्ध राज्यों की सूची में शामिल हुआ है।

    प्रदेश सरकार ने गांवों में हर घर पेयजल योजना के तहत प्रत्येक गांव में ओवरहेड वाटर टैंक बनवाए गए हैं, बिजली, सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया गया है।

    विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की बाबत जागरूक करना चाहिए। पूर्व विधायक महीपाल सिंह माजरा, डीके चौधरी, राजू पंवार ने भी विचार रखे। अध्यक्षता चौधरी हरिपाल सिंह ने की। प्रधान भूपेश चौधरी, मनीष चौधरी, सम्राट चौधरी व प्रधान जसवंत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।