Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर में कार पर पलटा खनन सामग्री से भरा डंपर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 12:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दुखद घटना घटी, जहाँ खनन सामग्री से लदा एक डंपर कार पर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कोलकी अंडरपास के निकट शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे खनन सामग्री से लदा डंपर कार के ऊपर पलट गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सोना निवासी 26 वर्षीय संदीप कार से अपने मामा के यहां गमी में जा रहा था। मां रानी, बहन-बहनोई व तीन वर्षीय भांजा भी साथ थे। कोलकी अंडरपास पार करने के बाद कार खड़ी कर वे किसी का इंतजार कर रहे थे।

    इसी दौरान छुटमलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आया खनन सामग्री से लदा डंपर उनकी कार के ऊपर पलट गया। संदीप की मां, बहन-बहनोई और भांजे की मौत हो गई। संदीप को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- 30 नवंबर तक ई-केवाईसी करा लें राशन कार्ड धारक, वरना नहीं मिलेगा अगले माह का राशन