क्रिसमस और न्यू ईयर पर बढ़ी शराब की दुकानों की खुलने की टाइमिंग, अब इतने बजे तक खुलेंगी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में क्रिसमस और नए साल के मौके पर शराब की दुकानों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है। अब शराब की दुकानें पहले से अधिक समय तक खुल ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवादाता सहारनपुर। न्यू ईयर और क्रिसमस पर शराब के साथ पार्टी करने वालों के लिए खुशखबरी है। इन दिनों में अब रात 11 बजे तक शराब मिलेगी। मदिरा का सेवन करने वालों को रात 11 बजे तक इसकी सुविधा मिलेगी।
हालांकि इन दुकानों के बंद होने का निर्धारित वक्त रात 10 बजे का है। लेकिन इन त्योहारों के चलते इनके बंद होने के समय में एक घंटे की वृद्धि की गई है।
25 दिसंबर को क्रिसमस और नए साल पर आबकारी विभाग ने शराब के शौकीनों को तोहफा दिया है। जनपद में दोनों दिन शराब की दुकानें एक घंटे देर तक खुलेंगी।
उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि 24-25 और 30 एवं 31 दिसंबर को शराब-बीयर और देशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे खुलेंगी।
यह भी पढ़ें- जल्द मिलेगी गंगा एक्सप्रेस-वे की सौगात, टोल बूथ बनकर तैयार; जल्द होगी टेस्टिंग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।