Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द मिलेगी गंगा एक्सप्रेस-वे की सौगात, टोल बूथ बनकर तैयार; जल्द होगी टेस्टिंग

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 07:31 AM (IST)

    मेरठ में गंगा एक्सप्रेस-वे का काम तेज़ी पर है। टोल बूथ बनकर तैयार हो गए हैं और जल्द ही टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबे इस ए ...और पढ़ें

    Hero Image

    गंगा एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के बूथ पर लगाई गई मशीनें

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। अधिकारियों ने अब टोल प्लाजा और टोल बूथ को भी तैयार कर लिया है। जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि अब इस एक्सप्रेस-वे को शुरू करने का समय आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ से बदायूं तक 130 किमी लंबे प्रथम पैकेज में केवल सिंभावली स्थित रेलवे ओवर ब्रिज की एप्रोच रोड का अधूरा निर्माण बाधा थी। अधिकारियों का दावा है कि इस एप्रोच का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है।

    यहां काली सड़क का निर्माण भी अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों की माने तो टोल बूथ का परीक्षण आगामी एक दो दिन में किया जा सकता है।

    मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे को यूपीडा के अधिकारी जनवरी के अंत तक शुरू करने का दावा कर रहे हैं। इसका प्रथम पैकेज मेरठ से बदायूं तक 130 किमी लंबा है। जिसकी सड़कें और अन्य कार्य कई महीने पहले ही पूरे कर लिए गए थे।

    इस पैकेज में केवल सिंभावली में रेलवे ओवर ब्रिज की एप्रोच रोड का निर्माण अधूरा था। इसके लिए मिट्टी मिलने में विलंब हुआ। अब इसका मिट्टी का भराव पूरा करके उसके ऊपर सड़क का बेस तैयार किया जा चुका है।

    बेस के ऊपर काली सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। अधिकारियों की माने तो दिसंबर महीने के अंत तक एप्रोच रोड और उसके आसपास का भाग वाहन दौड़ाने के लिए तैयार होगा।

    मेरठ जनपद की सीमा में गंगा एक्सप्रेस-वे की लंबाई 15 किमी है। इस पर स्वागत बोर्ड और संकेतक बोर्ड सज गए हैं। कई स्थानों पर स्पीड मीटर लगाए गए हैं। स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं जो कि रात में जगमगाती हैं। बदायूं तक पूरे मार्ग पर रात में चमकने वाली लेन मार्किंग वाली रेडियम की सफेद पट्टी बना दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Meerut Weather Update: दोपहर में छाई धूप तो रात में बढ़ी गलन, क्रिसमस पर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार



    एक्सप्रेस-वे पर बिजौली गांव से प्रवेश करते ही खड़खड़ी गांव की सीमा में टोल प्लाजा बनाया गया है। छह लेन के एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली के लिए आठ टोल बूथ बनाए गए हैं। सोमवार को इन सभी बूथों पर विभिन्न उपकरण और मशीनें लगा दी गईं।

    वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन करने के लिए कैमरे, लाल और हरी लाइटें, स्क्रीन भी स्थापित कर दी गईं। टोल प्लाजा का कंट्रोल रूम तथा सुरक्षा के लिए कैमरे और उनकी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहले से ही चालू है। अधिकारियों का कहना है कि टोल बूथों का परीक्षण अगले एक दो दिन में कर लिया जाएगा।



    गंगा एक्सप्रेस-वे का प्रथम पैकेज अब बनकर तैयार है। सिंभावली आरओबी की एप्रोच रोड पर काली सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। दिसंबर अंत तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। टोल बूथों पर उपकरण स्थापित करके उन्हें तैयार कर लिया गया है। जल्द इनका संचालन शुरू करके परीक्षण किया जाएगा।

                                                                  राकेश मोघा, एक्सईएन परियोजना क्रियान्वयन इकाई यूपीडा