Saharanpur : एक दिन का जिला आबकारी अधिकारी बनते ही निरीक्षक ने शुरू किया रिश्वत का खेल, गिरफ्तार
Saharanpur News सहारनपुर में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में कई चौंकाने वाली जानकारी मिल रही हैं। आरोपित शैलेंद्र के पास जिला आबकारी अधिकारी का भी चार्ज था। उन्होंने डीईओ केबिन में बेहिचक रिश्वत के रुपये पकड़ लिए।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर : जिला आबकारी कार्यालय में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह अपनी गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहे हैं। बुधवार को उनके पास जिला आबकारी अधिकारी का भी चार्ज था। ऐसे में एक दिन का अधिकारी बनते ही उसने कार्यालय में ही भ्रष्टाचार का खुला खेल शुरू कर दिया।
सरकारी कार्य से लखनऊ गए थे जिला आबकारी अधिकारी
दरअसल जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप मंगलवार को सरकारी कार्य से लखनऊ सचिवालय गए हुए थे। उनकी अनुपस्थिति में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 शैलेंद्र सिंह ही उनका चार्ज संभाल रहे थे। बताया गया कि जमानत राशि वापस कराने के नाम पर रिश्वत की रकम देने के लिए जब सुशील कुमार ने उनसे संपर्क किया तो शैलेंद्र ने बिना किसी झिझक उन्हें जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में बुला लिया।
इतना ही नहीं बिना किसी डर के डीईओ के चैंबर में ही शैलेंद्र ने रिश्वत की रकम पकड़ ली। इसी बीच एंटी करप्शन टीम ने उन्हें दबोच लिया।
बोले- जिला आबकारी अधिकारी
जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जरूरी कार्य के चलते उन्हें मंगलवार को लखनऊ आना पड़ा था। इस बीच चार्ज आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 शैलेंद्र सिंह के पास था। बुधवार दोपहर को शैलेंद्र सिंह के कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़े जाने की जानकारी मिली। वापस लौटकर इस विषय में जानकारी कर आगे की कार्रवाई करेंगे।
यह है मामला
सहारनपुर के गांव रणमलपुर निवासी सुशील कुमार ने आबकारी विभाग में शराब ठेका लेने को 45 हजार रुपये जमानत राशि जमा की थी। लाटरी में ठेका आवंटित नहीं हुआ तो उन्होंने जमानत राशि वापसी के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
आरोप है कि आबकारी विभाग में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने जमानत राशि वापस कराने के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी। सुशील ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। इसके बाद टीम ने जिला आबकारी कार्यालय में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते कानपुर देहात निवासी आरोपित आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र
को रंगे हाथों पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।