Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने फिर किया मोदी पर हमला, बोले धर्म के नाम पर लड़वा रहे

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 03:19 PM (IST)

    राहुल ने कहा कि मोदी धर्म के नाम पर लड़वा रहे हैं। यकीन नहीं आता तो गुजरात जाकर देख लो। वह विकास नहीं धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाने का काम कर रहे हैं।

    Hero Image

    सहारनपुर (जेएनएन)। बेहट रोड पर रोड शो के दौरान दोपहर करीब एब बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी धर्म के नाम पर लड़वा रहे है। यकीन नही आता तो गुजरात जाकर देख लो। वह विकास नहीं धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाने का काम कर रहे है। मोदी को अब समझ जाओ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा घमासानः मुलायम ने दी नसीहत, आजम से मिले शिवपाल

    इससे पूर्व राहुल गांधी बुंधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ईसाई समाज के लोगों से मिले और फिर अंबेडकर पुरम पहुंचे। अंबेडकरपुरम में राहुल ने विपश्यना केन्द्र का उदघाटन किया। यहां वह एक घंटा विलंब से पहुंचे। यहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर भावसुमन अर्पित किए। केन्द्र के प्रागंण में लगी डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि कांग्रेस द्वारा समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए मनरेगा योजना चलाई गई। हमारी हरदम कोशिश रहती है कि चाहे वह किसी जाति व धर्म का व्यक्ति हो उसके पास तक जाऊं।

    साक्षात्कार: सीएम अखिलेश ने कहा, हम पर छोड़ दो 'तुरुप के इक्के' का गेम

    बीस साल से कर रहा हूं विपश्यना
    राहुल ने कहा कहा कि मैं 20 साल से विपश्यना कर रहा हूं। मैं जब 26 साल का था तो विपश्यना करते हुए एक बार काफी इरीटेंट हो गया, मैंने समझा की यहां मेरा कोई फायदा नही होने वाला। स्थिति यहां तक हो गई कि एक बार मैंने केन्द्र संचालक को कह दिया कि आप मेरा बेवकूफ बना रहे हो। 18 घंटे बैठाते हो, समझ में कुछ नहीं आता। संचालक ने इतना सुनते ही कहा कि तुम जाओ। बाद में मेरी समझ में आया कि विपश्यना के बिना सबकुछ अधूरा है। व्यक्ति जब अपना कार्य करता है तो उसे कोई परेशानी नही आती है और वही हम कर रहे है।
    राहुल शाकंभरी देवी रवाना, दारुल उलूम भी जाएंगे
    दोपहर करीब एक बजे राहुल गांधी शाकंभरी देवी के दर्शन को रवाना हो गए। वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे। गागलहेड़ी में खाट सभा करने के बाद दारूल उलूम देवबंद जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए है। राहुल गांधी का काफिला जिधर से भी निकल रहा है, वहां लोगों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ⁠⁠⁠⁠