Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिर्फ 12.5 फीसदी यात्री ही कराते हैं सीट रिजर्व', MP इमरान मसूद ने सदन में उठाए सवाल तो रेल मंत्री ने दिया जवाब

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:52 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ का मुद्दा लोकसभा में उठाया। उन्होंने इससे सबंधित प्रश्न पूछा। इस पर रेल मंत्री ने जवाब दिया कि रेलवे में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। सरकार ने अतिरिक्त ट्रेनों क्षमता वृद्धि और सामान्य डिब्बों की संख्या बढ़ाने जैसे कदम उठाए हैं।

    Hero Image
    हाल के वर्षों में रेलवे में यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सांसद इमरान मसूद के लोकसभा में यात्री ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर उठाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाल के वर्षों में रेलवे में यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। इस चुनौती से निपटने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। स्पष्ट है कि रेल में 87.50 प्रतिशत गैर रिजर्व टिकट पर लोग यात्रा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलमंत्री ने बताया कि 2019-20 से 2024-25 तक कुल 3,349 करोड़ यात्रियों ने रेलवे में यात्रा की, जिनमें 2,931 करोड़ यात्रियों ने अनारक्षित और 418 करोड़ ने आरक्षित श्रेणी में यात्रा की।

    सांसद इमरान मसूद (MP Imran Masood)ने बताया कि रेलमंत्री के जवाब से स्पष्ट है कि रेलवे में यात्रा करने वालों में लगभग 87.5 प्रतिशत यात्री बिना आरक्षण के यात्रा करते हैं, जबकि केवल 12.5 प्रतिशत यात्री सीट आरक्षित कराकर सफर करते हैं।

    रेलमंत्री ने बताया कि अतिरिक्त यात्री भार को संभालने के लिए रेलवे मौजूदा ट्रेनों की क्षमता बढ़ाने, नई ट्रेनों की शुरुआत करने और विशेष ट्रेनों के संचालन जैसे उपाय करता है। 2024 और 2025 के दौरान होली और गर्मी की छुट्टियों में लगभग 13,500 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया।

    दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान 7,990 विशेष ट्रेनों से करीब 1.8 करोड़ यात्रियों को सेवा मिली। महाकुंभ के दौरान 13 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक 17,300 से अधिक ट्रेनों के माध्यम से लगभग 4.24 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की। यही नहीं सामान्य श्रेणी की सुविधाओं में भी वृद्धि की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही 1,250 सामान्य डिब्बों को लंबी दूरी की ट्रेनों में जोड़ा गया।