Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माणाधीन लाइब्रेरी प्रकरण में दारुल उलूम को नोटिस जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jul 2020 11:12 PM (IST)

    सहारनपुर जेएनएन। दारुल उलूम देवबंद में निर्माणाधीन लाइब्रेरी प्रकरण में एसडीएम द्वारा दारुल उलूम

    निर्माणाधीन लाइब्रेरी प्रकरण में दारुल उलूम को नोटिस जारी

    सहारनपुर जेएनएन। दारुल उलूम देवबंद में निर्माणाधीन लाइब्रेरी प्रकरण में एसडीएम द्वारा दारुल उलूम के प्रबंधन को नोटिस जारी कर इस संबंध में दस्तावेज जमा कराने का आदेश दिया है। जारी किए नोटिस में एसडीएम द्वारा पूर्व में भेजे गए तीन नोटिस का भी हवाला दिया गया है, जिसका आज तक भी दारुल उलूम प्रबंधन ने जवाब नहीं दिया हे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी को भेजे गए नोटिस में ब्लॉक ए ,ब्लॉक बी ,ब्लॉक सी का नक्शा व निर्माणाधीन संबंधी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, लेकिन नोटिस भेजने के बावजूद भी अब तक दारुल उलूम प्रबंधन द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच लंबित पड़ी है।

    .....

    क्या था मामला?

    बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने विगत एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि दारुल उलूम में वृहद पुस्तकालय का निर्माण पिछले 10-12 वर्षों से किया जा रहा है। जिस पर हेलीपैड का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के चलते तत्कालीन जिलाधिकारी आलोक पांडे तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में दर्जनों अधिकारियों एवं इंजीनियरों का अमला दारुल उलूम में पहुंचकर जांच की थी। हालांकि दारुल उलूम प्रबंधन निर्माणाधीन लाइब्रेरी के ऊपर किसी भी प्रकार के हेलीपैड निर्माण का खंडन कर चुका है।