Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP इमरान मसूद हाउस अरेस्ट, सहारनपुर में बाइक रैली नहीं नि‍काल पाए कांग्रेसी, पुलिस ने रोका, नेता नजरबंद

    Saharanpur News सहारनपुर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की बाइक रैली पुलिस ने रोक दी। सांसद सह‍ित कई कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया जिसके बाद अनेक कार्यकर्ता सांसद के आवास पर जमा हो गए और नारेबाजी की। इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष कार्य नहीं कर रहा है।

    By Praveen Kumar Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    समर्थकों संग कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को बाइक रैली में जाने से रोकती पुलिस। सौ. कार्यकर्ता

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। पुलिस की सख्ती के चलते कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को वोट चोर गद्दी छोड़ बाइक रैली नहीं पाए।

    कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर निकाली जाने वाली बाइक रैली पर रोक के लिए पुलिस ने शनिवार रात्रि से ही कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया था। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को उनके अंबाला रोड स्थित आवास, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा को गांव बेहड़ा संदल सिंह स्थित आवास, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी व पूर्व विधायक मसूद अख्तर, सपा एमएलसी शाहनवाज खान को उनके आवासों पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी मिलने पर कार्यकर्ता उनके आवासों पर जुटना शुरू हो गए। एमएलसी शाहनवाज खान पुलिस को चकमा देकर सांसद इमरान मसूद के निवास पर पहुंच गए। वहीं बाइक रैली में शामिल होने के लिए सहारनपुर आ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया।

    रेलवे कालोनी रामलीला मैदान से पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, सुखविंदर कौर, अक्षय चौधरी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा आदि के साथ सैकड़ों कांग्रेसी एकत्रित हुए तो पुलिस ने उन्हें रैली स्थल मंडी समिति रोड जाने से रोक दिया। महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने जब कांग्रेसजनों के साथ अपने घर से निकलने की कोशिश की तो वहां उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई और पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठाकर सदर कोतवाली ले गई। हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेसजन को दोपहर दो बजे के बाद छोड़ा गया। 

    बाइक रैली रोकने को पुलिस ने सांसद इमरान मसूद के आवास क्षेत्र को छावनी सा बना भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया था। हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जमकर नारेबाजी की, यही नहीं कांग्रेस नेता माइक से चुनाव आयोग व सरकार के विरुद्ध भाषणबाजी करते रहे।

    लोकतंत्र की हत्या का कार्य हो रहा : इमरान

    हाउस अरेस्ट के दौरान प्रेसवार्ता में सांसद इमरान मसूद ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने का कार्य हो रहा है। राहुल गांधी ने वोट चोरी का सबूत दिया, लेकिन चुनाव आयोग निष्पक्ष कार्य नहीं कर रहा है तथा लोगों को संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। जीरो एड्रेस पर वोट बने हैं, लेकिन आधार कार्ड से उनका सत्यापन नहीं हो रहा है। इसके विरोध में रैली निकालने पर हमारे नेताओं को बंद कर दिया गया। कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान एमएलसी शाहनवाज खान, शायान मसूद, गणेश दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।