देवबंद में हाईस्कूल और इंटर के मेधावी हुए पुरस्कृत
सहारनपुर, जेएनएन। सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल व इंटर का बंपर रिजल्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन फूले नहीं समा रहा है। शनिवार को नगर की कई शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बाईपास रोड स्थित नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल में 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाप करने वाली छात्रा रमशा, द्वितीय स्थान पर रही शिफा फहीम और तीसरा स्थान पाने वाली आफिया जमां व अलीना सुंदुस समेत सभी मेधावियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। संस्थापक डा. नवाज देवबंदी ने शानदार रिजल्ट के लिए छात्राओं व अभिभावकों को बधाई दी। इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित दून वैली स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में कक्षा 10 के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, प्रशासक अनुराग सिंघल समेत स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी। सहारनपुर रोड स्थित स्प्रिंग डेल स्कूल में कक्षा 12 में 93 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टाप करने वाली अफशा और दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली जोहा व छात्र हुजैफा हाईस्कूल के टापर अहमद समेत द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे फैजान व अब्दुल्ला समेत सभी मेधावी बच्चों को पुरस्कार दिए गए। चेयरमैन साद सिद्दीकी व को चेयरमैन अहमद सिद्दीकी समेत स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।