Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के तीसरे दीक्षा समारोह में 26 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री, यह है तैयारी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:49 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर के मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षा समारोह 20 सितंबर को होगा जिसमें 26 हजार विद्यार्थियों को डिजीलाकर में उपाधियां दी जाएंगी। मेधावियों को कुलाधिपति कुलपति और प्रायोजित स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे। इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास 2021 में हुआ था और पीजी पाठ्यक्रम 2023-24 में शुरू हुए।

    Hero Image
    मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के तीसरे दीक्षा समारोह में 26 हजार विद्यार्थियों मिलेगी डिग्री

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षा समारोह 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।समारोह में 26 हजार विद्यार्थियों के डिजीलाकर में उपाधियां दी जाएंगी। पीजी में कृषि, कला, विज्ञान, शिक्षा, विधि और वाणिज्य में सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों को छह कुलाधिपति स्वर्ण पदक,74 कुलपति स्वर्ण पदक और प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधी पार्क स्थित सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में होने वाले दीक्षा समारोह के लिए विश्वविद्यालय द्वारा मेधावियों की सूची तैयार करने सहित उपाधियां दिए जाने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

    मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास दो दिसंबर-2021 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से गांव पुवांरका में किया था।लगभग 97.97 करोड़ की लागत से प्रथम चरण निर्माण पूरा हो चुका है।विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर में पीजी पाठ्यक्रमों का संचालन शैक्षिक सत्र 2023-24 में शुरू हो गया था। इसके लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की गई थी, जबकि नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

    नवनिर्मित भवन विश्वविद्यालय को कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति निर्मित भवनों की जांच का काम कर रही है।समिति द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद ये भवन ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।नवरात्र में प्रशासनिक कार्यालय को विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन में शिफ्ट किया जाएगा।

    निर्धारित स्वीकृति के अलावा अतिरिक्त कार्यों में फसाद (भवन के गुबंद) पाथवे का कार्य, 149 सोलर लाइट का कार्य किया गया।अतिरिक्त कार्य के बाद निर्माण लागत 97.97 करोड़ निर्धारित हुई थी।

    प्रथम चरण में शामिल भवन

    प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, कुलपति आवास, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास,टाइप-5 आवास, टाइप-4 आवास, टाइप-3 आवास, हेल्थ सेंटर, कैंटीन, फैसिलिटी सेंटर, पुलिस चौकी, विद्युत सब स्टेशन, गार्ड रूम

    विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रम

    -पीजी के स्वीकृत पाठ्यक्रम-58

    -पाठ्यक्रमों में से संचालित-28

    -अध्ययनरत छात्र-छात्राएं--390

    पाठ्यक्रम

    अंग्रेजी एंड कल्चरल स्टडी, हिंदी, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास कल्चरल एंड पुरातत्व, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, साइकोलाजी, फिलासफी, पब्लिक एडमिनेस्ट्रेशन, सोशल वर्क, अर्थशास्त्र, ह्यूमन राइट्स, वुमेंस स्टडीज एंड डेवलपमेंट, डिफेंस एंड नेशनल सिक्योरिटी,मैथ, स्टेटिक्स, एनवायरमेंटल स्टडीज, पब्लिक हेल्थ, कामर्स, बिजनेस मैनेजमेंट, लीगल स्टडीज, लाइफलांग लर्निंग एंड एक्सटेशन, कम्युनिटी एजुकेशन एंड डिसएबिलिटीज, स्कूल आफ जूलोजी, स्कूल आफ बाटनी, स्कूल आफ केमेस्ट्री, स्कूल आफ फिजिक्स

    विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षा समारोह

    गांधी पार्क स्थित सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का वर्ष-2023 का प्रथम दीक्षा समारोह 22 फरवरी-2024 को आयोजित किया गया था। समारोह में राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालय की पत्रिका आरोहण का विमोचन किया था। छह विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 49 को कुलपति स्वर्ण पदक और एक छात्रा को प्रायोजित स्वर्ण पदक दिया था।

    12 हजार 755 विद्यार्थियों के डिजीलाकर में उपाधि आनलाइन भेजी गई थी। कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह ने बताया था कि 50.43 एकड़ में बन रहे विश्वविद्यालय से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के 208 महाविद्यालय संबद्ध हैं।

    तीनों जिलों के आठ राजकीय महाविद्यालय, एक संघटक राजकीय महाविद्यालय, 11 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय और 188 स्ववित्त पोषित महाविद्यालय हैं। एक लाख 48 हजार 221 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।26 विषयों में 209 शोध छात्रों का प्री-पीएचडी कोर्स शुरू कर दिया गया है।कालेजों में यूजी, पीजी और शोध हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप सभी संकायों के पाठ्यक्रमों को तैयार कर सत्र 2023-24 से लागू कर दिया गया है।विश्वविद्यालय में 23 विषयों में पीजी कक्षाएं आरंभ कराई।

    प्रथम दीक्षा समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक

    कृषि संकाय में अनुभूति सिंह, कला संकाय में अनमोल त्यागी, वाणिज्य संकाय में अमन वर्मा, शिक्षा संकाय में वैशाली बालियान, विधि संकाय में आयुषी वशिष्ठ, विज्ञान संकाय में आकृति अग्रवाल 

    प्रथम दीक्षा समारोह में कुलपति स्वर्ण पदक 

    कृषि में भूपिंदर, अनुभूति सिंह, शुभम चौधरी, अंकुर कुमार, निमरा बी, आर्ट में कनुप्रिया, धुलेंद्र कुमार, राबिन सिंह, निशिता, राधा, निधि, उपासना सैनी, काजल धीमान, दीपक कुमार, तनु, स्नेहा शर्मा, मानसी, विनय चौधरी, शिशिर चौधरी, फिरोज, रिया देवी, मोनी, युसरा, अंशिका वर्मा, श्रेया अग्रवाल, अनमोल त्यागी, मो.खालिद, अनिकेत पांडेय, कामर्स में अमन वर्मा, एजुकेशन में आदित्य प्रताप, मानसी गोयल, पूजा वर्मा, शिवानी शर्मा, वैशाली बालियान, फैकल्टी आफ ला में आयुषी वशिष्ठ, साइंस में वर्षिका पंवार, नेहा, आकृति अग्रवाल, वासु, शिवांगी सैनी, आदिति राठी, विशाल राणा, हरियश प्रताप सिंह, काजल, अंशिका धीमान, सागर चौहान, तनु गोलियान, आयुषी गर्ग, इरम

    प्रथम दीक्षा समारोह में प्रायोजित स्वर्ण पदक

    भूगोल में शत प्रतिशत अंक के लिए उपासना सैनी को रामसिंह कश्यप स्मृति स्वर्ण पदक

    मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षा समारोह

    गांधी पार्क स्थित सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का वर्ष-2024 में द्वितीय दीक्षा समारोह पांच सितंबर फरवरी को आयोजित किया गया था। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव प्रोफेसर पंकज मित्तल ने छह छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, दो को प्रायोजित स्वर्ण पदक तथा 61 विद्यार्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए थे।समारोह में 23990 विद्यार्थियों की उपाधियां डिजीलाकर में प्रविष्ट कराई गई, इनमें 7459 छात्र तथा 16531 छात्राएं शामिल थी।

    कुलाधिपति व कुलपति स्वर्ण पदक

    उन्नति--कृषि संकाय, एमएससी-उद्यान विज्ञान, 88.42 प्रतिशत, अवनि सिरोही--वाणित्य संकाय,वाणिज्य स्नातक बीकाम, 85.03 प्रतिशत,निक्की चहल--शिक्षा संकाय, बीपीएड, 90.36 प्रतिशत, वेदिता आर्य--कला संकाय, एमए संस्कृत, 92.53 प्रतिशत, इकरा परवीन--विधि संकाय, एलएलबी, 66.53 प्रतिशत, आकांक्षा----विज्ञान संकाय, विज्ञान स्नातक बीएससी,87.78 प्रतिशत

    प्रायोजित स्वर्ण पदक

    विशाखा शर्मा-एमए भूगोल, प्रायोजित स्वर्ण पदक: स्व.राम सिंह कश्यप स्मृति स्वर्ण पदक तथा कुलपति स्वर्ण पदक, 81.35 प्रतिशत।गरिमा--एमएससी केमेस्ट्री, 85.1 प्रतिशत, प्रायोजित स्वर्ण पदक: प्रोफेसर जगदीश सिंह चौहान स्मृति स्वर्ण पदक।

    comedy show banner
    comedy show banner