Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने उठाया जाड़े का फायदा… सुबह के समय पूरे परिवार को बनाया बंधक, फिर आराम से लूटा सारा घर

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 08:48 PM (IST)

    UP News - बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को कलसिया रोड पर सुबह सात बजे एक लकड़ी कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर लकड़ी कारोबारी और उसकी पत्नी एवं बेटी को चाकू व तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।

    Hero Image
    लूटपाट के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी को जानकारी देता पीडित। जागरण

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को कलसिया रोड पर सुबह सात बजे एक लकड़ी कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध करने पर लकड़ी कारोबारी और उसकी पत्नी एवं बेटी को चाकू व तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। मौके पर एसपी सिटी, डॉग स्क्वायड की टीम और फोरेंसिक टीम ने घंटों तक छानबीन की, लेकिन बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

    यह है पूरा मामला

    मंडी कोतवाली क्षेत्र के पुराना कलसिया रोड निवासी फुरकान ने बताया कि उसका लकड़ी का कारखाना है। आरा मशीन भी लगाई हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे वह अपने घर में पत्नी शाहजहां, बेटी अलवीरा, जोया, अक्शा, ईशा, बेटा राजा थे। 

    उसी समय छत के रास्ते से चार बदमाश उनके घर में घुसे और एक कमरे में सो रही पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर बंद कर दिया। इसके बाद फुरकान को तमंचे के बल पर ले लिया। फुरकान से अलमारी की चाबी ली और वहां पर रखे 20 लाख रुपये कैश लूट लिए। अलमारी से ही नौ तोले के सोने चांदी के जेवरात भी लूट लिए। 

    विरोध करने पर फुरकान को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पत्नी शाहजहां और 15 साल की बेटी अलवीरा को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश लकड़ी के कारखाने के रास्ते से फरार हो गए। 

    कारखाने के ऊपर बनाया है मकान

    बता दें कि लकड़ी के कारखाने के ऊपर ही फुरकान ने मकान बनाया हुआ है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में कुछ बदमाश कैद हुए है, लेकिन नकाब लगाने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। जल्दी ही राजफाश किया जाएगा। फुरकान की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि किसी जानकार ने ही वारदात को अंजाम दिया है।

    एसएसपी ने किया चार टीमों का गठन

    एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि चार टीमों को इसके राजफाश में लगाया गया है। जिसमें मंडी कोतवाली, सर्विलांस टीम, एसओजी और स्वाट टीम को लगाया गया है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि 72 घंटे के अंदर लूट का राजफाश होना चाहिए।

    फुरकान ने लिया था 25 लाख रुपये का लोन

    फुरकान ने पुलिस को बताया किया छत के रास्ते से बदमाश आए थे। उसने कुछ दिन पहले 25 लाख रुपये का लोन लिया था। लोन जब उसके खाते में आ गया तो उसने सेल्फ चेक के जरिए नकद निकाल लिए थे, क्योंकि उसे लकड़ी खरीदनी थी। पांच लाख रुपये खर्च हो गए थे और 20 लाख कैश घर में रखा था।

    यह भी पढ़ें: रात में हीटर जलाकर साेया था युवक, सुबह प्रिंसिपल करते रहे फोन, जब पुलिस ने देखा भयानक था अंदर का नजारा

    यह भी पढ़ें: चकमेबाज देवरानी-जेठानी से तंग आई यूपी पुलिस… पकड़ने के लिए बिछाया नया जाल, मामला जानकर हर कोई हैरान