Firozabad News: रात में हीटर जलाकर साेया था युवक, सुबह प्रिंसिपल करते रहे फोन, जब पुलिस ने देखा भयानक था अंदर का नजारा
Firozabad Latest News In Hindi कमरे में जलती हीटर से लगी आग चौकीदार जिंदा जला। मंगलवार सुबह प्रधानाचार्य के कालेज पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। पुल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। खैरगढ़ कस्बा निवासी 35 वर्षीय राज प्रताप उर्फ रानू रविवार रात कमरे में जलती हीटर से आग लगने से जिंदा जल गया। कस्बा स्थित एसबीएल कालेज में चौकीदारी करने वाले राज प्रताप की शादी नहीं हुई थी, वह अकेले रहते थे। रात में वह कमरे में हीटर जला कर सो रहे थे। इस बीच कमरे में आग लगने की घटना में वह जिंदा जल गया।
खैरगढ़ थाने की पुलिस और फॉरेसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची। राज प्रताप सुबह गेट की चाबी लेकर कालेज नहीं पहुंचे तो प्राचार्य विनय कुमार ने उसके मोबाइल पर फोन किया, बात न होने पर उन्होंने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को फोन किया, इसके बाद कालेज के स्टॉफ को घटना का पता चला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।