Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर से हिंडन का हवाई सफर मात्र 2241 रुपये में कीजिए, एक दिन में काम निपटाकर घर लौट सकेंगे व्यापारी

    Updated: Wed, 23 Oct 2024 02:18 PM (IST)

    सहारनपुर से हिंडन का हवाई सफर अब सिर्फ 2241 रुपये में संभव है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सरसावा से हिंडन और मुरादाबाद के लिए अधिकतम किराया तय कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सहारनपुर से फ्लाइट सेवा की शुरुआत पांच नवंबर से शुरू हो रही है।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सरसावा से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के रेट्स भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा तय कर दिए हैं। इसके तहत सरसावा से हिंडन का अधिकतम किराया 2241 रुपये और सरसावा से मुरादाबाद की फ्लाइट का अधिकतम किराया 3284 रुपये रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण की ओर से आदेश जारी कर यह स्पष्ट कहा गया है कि सेवा प्रदाता कंपनी इससे ज्यादा रेट नहीं ले सकती है। सरसावा के बुढेड़ा मार्ग पर बने सिविल एनक्लेव का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को वाराणसी से वर्चुअल के माध्यम से शुभारंभ किया गया। शुभारंभ से पूर्व ही यूपीएसएसएफ के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले ली थी।

    रूटों के रेट तय, नहीं होगी ज्यादा की वसूली

    यात्रियों के मन में फ्लाइट्स के रेट्स जानने की काफी उत्सुकता थी। मंगलवार को यह पत्र भी सामने आ गया है, जिसमें उड्डयन मंत्रालय ने दो रूटों के अधिकतम रेट तय कर दिए हैं। एयरलाइन कंपनियां इससे ज्यादा रेट नहीं वसूल सकेंगी।

    फ्लाइट की प्रतीकात्मक तस्वीर।

    यूं रहेगा फ्लाइट का रूट

    • सहारनपुर से हिंडन एयरपोर्ट : 19 सीटर फ्लाइट
    • सहारनपुर से मुरादाबाद एयरपोर्ट : 19 सीटर फ्लाइट (उपरोक्त दोनों फ्लाइट फ्लाईबिग कंपनी की हैं।)

    स्पाइजेट की फ्लाइट इन रूटों पर भरेगी उड़ान

    • सहारनपुर से गोरखपुर एयरपोर्ट : 78 सीटर
    • सहारनपुर से कुशीनगर एयरपोर्ट : 78 सीटर - सहारनपुर से वाराणसी एयरपोर्ट : 78 सीटर

    पांच नवंबर से शुरू होंगी फ्लाइट्स

    सरसावा एयरपोर्ट का शुभारंभ होने के बाद अब बेसब्री से लोगों को हिंडन से आने वाली फ्लाइट का इंतजार है। बता दें रविवार को उद्घाटन के अवसर पर फ्लाइट का आगमन होना था, जो किसी कारणवश नहीं हो पाया। पहली फ्लाइट अब पांच नवंबर से शुरू होगी, जो हिंडन और मुरादाबाद रूट पर उड़ान भरेगी।

    ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: एमडीए की बुलडोजर कार्रवाई से मची अमरोहा में खलबली, बिना नक्शे की प्लॉटिंग कराई ध्वस्त

    ये भी पढ़ेंः कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव; आजाद समाज पार्टी से हाजी चांद बाबू ने किया नामांकन, प्रत्याशी हैं लाखाें के मालिक

    एक साथ 78 यात्री कर सकेंगे सफर

    लंबी दूरी वाले तीनों शहरों में स्पाइसजेट एयरलाइंस सेवाएं देगी, जिसमें एक साथ 78 यात्री सफर कर सकते हैं, जबकि कम दूरी के लिए 19-19 सीटर विमान रहेंगे। शेड्यूल भले ही जारी हो गया हो, लेकिन हवाएं सेवाएं देने वाली दोनों कंपनियों की वेबसाइट पर किराए को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

    सुबह से शाम तक वापस लौट सकता है

    पहली उड़ान 19 सीटर वायुयान से हिंडन एयरपोर्ट की होगी। सरसावा से हिंडन पहुंचने का अनुमानित समय 30 मिनट है। इसी तरह मुरादाबाद की दूरी भी अधिक नहीं है। वहां का सफर भी अधिकतम 40 मिनट में पूरा हो जाएगा। वाराणसी, गोरखपुर और कुशीनगर पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगेगा। यानी अगर किसी को इन शहरों में कुछ काम है तो वह सुबह से शाम तक वापस लौट सकता है।