Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव; आजाद समाज पार्टी से हाजी चांद बाबू ने किया नामांकन, प्रत्याशी हैं लाखाें के मालिक

    Updated: Wed, 23 Oct 2024 12:36 PM (IST)

    कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी चांदबाबू ने नामांकन कर दिया है। उनके पास लाखों की चल-अचल संपत्ति है और उनके खि ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुंदरकी में उपचुनाव के लिए कलक्ट्रेट में नामांकन कराके आते आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी हाजी चांद बाबू।जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नगीना से सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी चांदबाबू ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कर दिया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा भी नामांकन करेंगे। बसपा नेताओं ने इसके लिए तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को कुंदरकी के पंडिया गांव निवासी चांदबाबू सादगी के साथ नामांकन पत्र जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावकों के साथ जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में नामांकन पत्र जमा किया। कलेक्ट्रेट से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की। चांदबाबू ने आजाद समाज पार्टी से नामांकन पत्र भरा है। इसके मंगलवार को मोहल्ला कायस्थान, कुंदरकी निवासी ईश्वर चंद ने शाहिद खां के लिए भारतीय जनता पार्टी दर्शाकर नामांकन पत्र लिया है।

    इन्होंने लिया नामांकन 

    ग्राम अहमद नगर जैतवाड़ा, कुंदरकी निवासी हाफिज वारिस के लिए मोहम्मद रिजवान ने एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन लिया है। लाजपतनगर के अनवर अली ने अपनी पत्नी जूही शबनम के लिए, अहमदनगर जैतवाड़ा के मोहम्मद उवैश ने स्वंय के लिए, अबूनगर सिरसी देहात, संभल के योगेंद्र सिंह ने स्वयं के लिए, नागफनी के असलम पाशा ने स्वयं के लिए नामांकन पत्र लिए हैं। लाजपतनगर के मरगूूब आलम, जामा मस्जिद के सैयद अनवर अली ने कांग्रेस से चुनाव मैदान में उतरने का दावा करते हुए नामांकन लिए हैं। अब तक कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए दावा करने वाले 50 लोग नामांकन पत्र ले चुके हैं। भाजपा से एक मुस्लिम दावेदार ने भी नामांकन लिया है।

    ये भी पढ़ेंः दवा माफिया विजय गोयल ने जेल से बाहर आने के बाद फिर खोला नकली और नशीली दवाओं का कारखाना, छापामारी में 10 गिरफ्तार

    ये भी पढ़ेंः Air Ticket: अगर छुट्टियों में घूमने का मन बना रहे हैं तो जल्द बुक करा लें टिकट, घट गया घरेलू उड़ानों का किराया

    लाखों के मालिक हैं चांदबाबू

    आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चांदबाबू का चुनाव आयोग की बेवसाइट पर जो शपथ पत्र है, उसके मुताबिक उनके पास लाखों की चल-अचल संपत्ति है। उनके खिलाफ छह मुकदमे भी दर्ज हैं। परिवार में उनकी पत्नी और पांच बच्चे हैं। उन्होंने शपथ पत्र में अपनी सालाना आय छह लाख 25 हजार 560 रुपये दिखाई है। पत्नी की सालाना आय छह लाख सात हजार 607 रुपये है। उनके पास एक लाख रुपये नकद हैं। पत्नी पर 25 हजार लिखे हैं। उनके तीन बैंक खातों में करीब 75 हजार रुपये हैं। पत्नी के पास करीब दस लाख के गहने हैं। पल्सर बाइक है। मुरादाबाद पैलेस हॉल चांदबाबू का है। करीब 86 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

    कंपनीबाग से नामांकन कराने जाएंगे बसपा प्रत्याशी

    बसपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि पार्टी के नेता कंपनीबाग में इकट्ठा होंगे। यहां से दोपहर बारह बजे बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा नामांकन कराने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। नामांकन के दौरान बसपा के सभी वरि्ष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।