Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अर्धसैनिक बलों ने ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 Mar 2019 11:11 PM (IST)

    होली और फाग के पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते ...और पढ़ें

    Hero Image
    अर्धसैनिक बलों ने ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च

    देवबंद (सहारनपुर) : होली पर्व व आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की हुई है, जिसके चलते बुधवार को पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल ने कस्बे के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया व लोगों से शांति और भाईचारे के साथ होली मनाने का आह्वान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेश पर थाना नागल प्रभारी सतेंद्र राय के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों ने तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ामुगल, सरसीना, भरतपुर, खटौली, नगली, पहाड़पुर, पीरड, समेत कई गांवों में फ्लैग मार्ग निकाला। इस दौरान खेड़ामुगल में एसडीएम राकेश कुमार और सीओ अजय शर्मा ने शांति समिति की बैठक में त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। जबकि फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के आलाधिकारियों ने होलिका दहन के बाद अगले दिन होने वाले फाग पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी आह्वान किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गांव में शराब का सेवन कर लोगों से अभद्रता करने वाले आरोपितों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसी दौरान गांव के चौकीदारों को भी होलिका दहन तक मौके पर ही मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं। फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन ने ग्रामीणों को आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए सहयोग की अपील की। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में पीएसी बल के अलावा भारी मात्रा में अर्धसैनिक बलों की नियुक्त की गई है। शराब पीकर होली के पर्व पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।