Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कूप व बिटौड़ों में लगी भीषण आग से नुकसान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Apr 2021 07:18 PM (IST)

    गंगोह गांव डबकोला में रहस्यमय तरीके से भूसे के कूप व बिटौड़ों में आग लग गई जिसकी लपटें देख गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ...और पढ़ें

    Hero Image
    कूप व बिटौड़ों में लगी भीषण आग से नुकसान

    सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह गांव डबकोला में रहस्यमय तरीके से भूसे के कूप व बिटौड़ों में आग लग गई, जिसकी लपटें देख गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग व पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार की देर शाम लगी आग को ग्रामीणों ने अपने तरीके से बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर तहसीलदार देवेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी भानू प्रताप सिंह व दमकल विभाग की टीम वहां पहुंची। प्रशासन की टीम व ग्रामीणों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से वीर सिंह की ट्राली के दोनों टायर, राम सिंह बुग्गी के भी दोनों टायर, सिटी व राजेंद्र के दो-दो कूप, सरदारा के दो कूप समेत अन्य कई ग्रामीणों के बिटौड़े भी जल गए। ग्रामीणों के अनुसार आग लगने से दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

    दूसरा टीका लगवाने पहुंची कई महिलाएं लौटी बैरंग

    रामपुर मनिहारान: शुक्रवार को रामपुर कोतवाली परिसर में कोरोना सैंपल के लिए डेस्क लगाई गई। सुबह करीब नौ बजे से ही कोरोना टैस्ट कराने को महिला-पुरुषों की केंद्र पर भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। लेकिन वैक्सीन नहीं होने से कई महिलाए वापस लौट गई।

    स्वास्थ्य अधीक्षक डा. अजीत सिंह राठी ने कहा कि 18 से ऊपर वाले आरोग्य ऐप से घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के समय मिली तिथि पर वैक्सीन के लिए अस्पताल आएं। उधर कई महिलाएं कार्ड लेकर आज दूसरा टीका लगवाने पहुंची तो नेटवर्क में गड़बड़ होने के कारण उनके पहले टीके की पुष्टि नहीं हुई तो बैरंग लौटना पड़ा।